प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंद्रपुर के मोरवा में आयोजित प्रचार सभा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकसभा के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने एक विवादित बयान दिया था। इसके चलते अब उनकी मुश्किलें बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। उनके बयान पर चुनाव आयोग को मिली शिकायत के बाद आयोग ने इसकी दखल ली है। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने अपने ट्विटर पर वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग को टैग कर मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। उनके इस पोस्ट को जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने उनके शिकायत की दखल ली जाएगी, यह कहा है।
Whatsapp Channel |
बताया जाता है कि कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने सुधीर मुनगंटीवार के भाषण की एक क्लिप ट्विटर पर पोस्ट की। साथ ही लिखा कि “चुनाव आयोग की ओर से तत्काल सुधीर मुनगंटीवार के इस भाषण की दखल लेकर कार्रवाई की जानी चाहिये। ऐसी जहरीली भाषा सहन नहीं की जाएगी। एक भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर ऐसे गंभीर और असभ्य आरोप मुनगंटीवार ने किया है। चुनावी हार के डर से उनका संतुलन बिगड़ गया है। हाल ही में चुनाव आयोग ने आप के मंत्री आतिशी को, जगनमोहन रेड्डी तथा सुप्रिया श्रीनेट को नोटिस भेजा है।
बहरहाल चुनाव आयोग ने आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन सहन नहीं किया जाएगा, यह बात कही है। मुनगंटीवार के विधान पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगी, यह अपेक्षा जताई जा रही है। मुनगंटीवार की असभ्य भाषा को तथा झूठे आरोपों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा सकता है। हमें केवल सच बताना है, यह बात सचिन सावंत ने अपने ट्विट में कही है। इस पर आयोग ने जवाब देते हुए शिकायत की दखल लेने की जानकारी दी है। साथ ही किसी भी किसी भी अनुचित मामले को cVigil इस ऐप पर शिकायत करने का अनुरोध किया है। हर शिकायत पर 100 मिनट में प्रथम कार्रवाई की जाएगी। यह चुनाव आयोग ने अपने ट्विट में कहा है।