लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब परवान चढ़ने लगी है। भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में प्रदेश के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के नाम की घोषणा हो गई। मुनगंटीवार को अब चंद्रपुर- वणी-आर्णी लोकसभा की उम्मीदवारी भलेे ही घोषित हो चुकी हैं, लेकिन उनके अपने ही दल से अर्थात भाजपा के अहीर गुट से मुनगंटीवार का विरोध होने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में मुनगंटीवार की जमानत जब्त होगी, यह सनसनीखेज बयान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा विधायक सुभाष धोटे ने दिया है।
Whatsapp Channel |
चंद्रपुर में आज इंडिया आघाडी की पत्रकार परिषद आयोजित की गई थी। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में विधायक सुभाष धोटे ने यह बयान दिया। धोटे ने कहा कि सुधीर मुनगंटीवार का नाम सुनते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोग खफा हो जाते हैं। उन्हें न पहचानने की बातें कहने लगते हैं। उन्हें आने दीजिये, हम देख लेंगे। केवल चंद्रपुर में ही मुनगंटीवार नजर आते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में मुनगंटीवार के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने ग्रामीण जनता को अनेक आश्वासन दिये, लेकिन उनमें से एक भी आश्वासन की पूर्ति नहीं की। इसलिये मुनगंटीवार की जमानत जब्त होने का दावा धोटे ने किया है।