सांसद राहुल गांधी ने राजुरा विधानसभा क्षेत्र के ‘वोट चोरी’ मामले को 18 सितंबर के प्रेस कांफ्रेंस में उठाते हुए राजनीतिक महकमों में भूचाल मच गया। चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का भाजपा की ओर से जवाब आने लगा। इस कड़ी में राजुरा के विधायक देवराव भोंगले को लेकर चर्चा गरमा गई। उन्हें TV डिबेट में भी हिस्सा लेते हुए देखा गया। इस बीच 19 सितंबर की देर शाम चंद्रपुर के अधिकांश पत्रकारों के साथ विधायक महोदय ने एक बैठक बुलाई। स्थानीय जिजाऊ लॉन में आयोजित इस इवेंट को लेकर भारत NEWS 24 नामक न्यूज चैनल के डिजिटल मीडिया ने इस बैठक को वोट चोरी पर पर्दा डालने की कोशिश करार दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गरमा गया है।
भारत NEWS 24 नामक न्यूज चैनल के डिजिटल मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि – ‘राजुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवराव भोंगले ने 19 सितंबर 2025 को दाताला स्थित जिजाऊ लॉन में पत्रकार परिषद व संवाद कार्यक्रम के नाम पर स्थानीय पत्रकारों को आमंत्रण भेजा। जिसमें विधायक महोदय द्वारा पत्रकारों से संवाद करने की पूर्व सूचना दी गई थी। सुझाव और आगामी कार्य योजना पर चर्चा अपेक्षित थी। परंतु वास्तविकता इसके ठीक विपरीत निकला। पत्रकार जब निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां किसी प्रकार की पत्रकार परिषद या संवाद बैठक आयोजित नहीं की गई। ना ही विधायक ने कोई विषय रखा और ना ही पत्रकारों से किसी प्रकार की चर्चा की गई। पूरे कार्यक्रम में केवल भोजन, मटन और चिकन पार्टी की व्यवस्था की गई थी और पत्रकारों को मात्र खाने के लिए बुलाया गया। इस प्रकार पत्रकार समुदाय को गुमराह कर कार्यक्रम के नाम पर अपमानित किया गया। यह खबर भारत न्यूज़ 24 के संवाददाता प्रमोद दुबे की खास रिपोर्ट बतायी जाती है।
बहरहाल इस खबर के वायरल होने के अनेक सवाल उठने लगे हैं। जहां एक ओर पत्रकारों की छवि को धक्का लग रहा है, वहीं जनप्रतिनिधियों की नीति की भी समीक्षा की जा रही है। हालांकि अब तक पत्रकार संगठन और विधायक महोदय की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया सार्वजनिक नहीं की गई है, इसके चलते हम इस खबर से संबंधित उनका भी पक्ष नहीं रख पाएं। जैसे ही विधायक महोदय एवं पत्रकार संगठन इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया देंगे, हम अपने पाठकों को इससे अवगत कराएंगे। फिलहाल राजुरा के कथित ‘वोट चोरी’ मामले में ऑनलाइन पंजीयन फर्जीवाडे को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और चर्चा का माहौल गरमाया हुआ है।
