चंद्रपुर-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग की जर्जर हालत और इसके बावजूद हो रही टोल वसूली के खिलाफ चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिभा धानोरकर ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस बदहाल राजमार्ग को लेकर सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक अभियंता को एक कड़ा पत्र लिखकर दो टूक चेतावनी दी है – “या तो तत्काल मरम्मत करो, या फिर टोल वसूली बंद करो!”
सड़क नहीं, मौत का फंदा!
सांसद धानोरकर ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि नागपुर-चंद्रपुर मार्ग पर कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आम नागरिकों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में यह समस्या और विकराल हो गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि जल्द सुधार कार्य नहीं हुआ तो यह मार्ग भयानक दुर्घटनाओं और जानमाल के नुकसान की वजह बन सकता है।
बीओटी पर बना, लेकिन टोल के नाम पर लूट!
यह हाईवे बीओटी (Build-Operate-Transfer) मॉडल पर तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत ठेकेदार को बेहतर सड़क सुविधा देने की शर्त पर टोल वसूलने की अनुमति दी जाती है। लेकिन, सड़क की हालत बद से बदतर होने के बावजूद टोल वसूली चालू है, जिसे सांसद ने “जनता के साथ अन्याय और लूट” करार दिया।
टोल रोको जब तक सड़क न बने!
अपने पत्र में सांसद ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं:
- हाईवे की मरम्मत तत्काल और प्राथमिकता के आधार पर की जाए।
- जब तक सड़क पूरी तरह से मरम्मत होकर सुरक्षित नहीं बन जाती, तब तक टोल वसूली रोकी जाए।
यह पत्र सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता, तथा महामार्ग प्राधिकरण के प्रकल्प संचालक को भी भेजा गया है।
जनता को राहत की उम्मीद
प्रतिभा धानोरकर की इस आक्रामक पहल से चंद्रपुर जिले के नागरिकों में राहत की उम्मीद जगी है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सांसद की सख्त कार्रवाई से जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू होगी और हाईवे पर सफर करना फिर से सुरक्षित और सहज होगा।
News Title: MP Pratibha Dhanorkar Expresses Anger Over Chandrapur-Nagpur Highway Condition – “Fix the Road or Stop Toll Collection!
#ChandrapurNagpurHighway #NitinGadkari #PratibhaDhanorkar #HighwayProtest #FixTheRoad #StopToll #MaharashtraNews #NH930 #BadRoadCondition #IndianHighways #TollTaxIssue
