गणेशोत्सव के समापन अवसर पर जिलेभर में गणपति विसर्जन मिरवणुकी के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चंद्रपुर पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के 540 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163(2) के तहत हद्दपार (जिलाबंदी) कर दिया गया है। इन पर संबंधित पुलिस थानों की हद में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है।
शनिवार, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर चंद्रपुर और बल्लारपुर में गणपति विसर्जन होगा। इसके अगले दिन रविवार, 7 सितंबर को राजुरा, मूल और वरोडा में, जबकि सोमवार, 8 सितंबर को भद्रावती और ब्रम्हपुरी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। जिला प्रशासन, महापालिका और पुलिस ने इन सभी मिरवणुकी की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी हद्द में ऐसे लोगों की सूची तैयार की, जिन पर शांति भंग करने का संदेह था। प्रस्ताव संबंधित उपविभागीय अधिकारी कार्यालय को भेजकर अनुमोदन लिया गया और इसके बाद हद्दपारी के आदेश पारित किए गए।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भारत का संविधान धर्मनिरपेक्षता और सर्वधर्म समभाव की शिक्षा देता है। किंतु कुछ विघातक प्रवृत्तियां समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश करती हैं। ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाकर गणेशोत्सव जैसे पर्व उत्साह व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना ही पुलिस का उद्देश्य है।
इस कार्रवाई के माध्यम से प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि परंपराओं और उत्सवों का आनंद तभी संभव है जब समाज में शांति, भाईचारा और कानून-व्यवस्था कायम रहे।
#Chandrapur #GaneshVisarjan #PoliceAction #LawAndOrder #MaharashtraNews #PublicSafety #CrimeControl #GanpatiFestival #NewsUpdate
