चंद्रपुर शहर में एक हादसे ने अचानक से सोशल मीडिया पर भूचाल मचा दिया। जनता कॉलेज चौक के सेवेन स्टार बेकरी के सामने हाल ही में बने एक चेंबर के अचानक धंस जाने से एक राहगीर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और स्थानीय मीडिया के कुछ हिस्सों ने इसे “चंद्रपुर नगर निगम की निकृष्ट गुणवत्ता वाले निर्माण कार्य” करार देते हुए खबरें चला दीं।
लेकिन इस पर अब महानगरपालिका ने आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है।
महापालिका का बड़ा खुलासा
महानगरपालिका ने कहा है कि वायरल वीडियो में दिखाया गया चेंबर नगर निगम द्वारा निर्मित नहीं है। बल्कि यह हिस्सा राष्ट्रीय महामार्ग के अधीन आता है और सड़क का निर्माण, मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य पूरी तरह राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाता है।
मनपा प्रशासन का कहना है कि चेंबर किसके द्वारा बनाया गया, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नगर निगम के पास उपलब्ध नहीं है। इसलिए इस घटना से चंद्रपुर नगर निगम का कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।
गलत सूचना से बनी नकारात्मक छवि
महानगरपालिका का आरोप है कि बिना पूरी जानकारी लिए हुए कुछ स्थानीय मीडिया हाउसेज़ और सोशल मीडिया पेजों ने इस दुर्घटना को सीधे मनपा की निकृष्ट कार्यशैली से जोड़ दिया।
प्रशासन का कहना है कि यह जनता को गुमराह करने और नगर निगम की छवि धूमिल करने का प्रयास है।
नागरिकों से अपील
महानगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी वायरल खबर या सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही जानकारी पर आँख मूँदकर विश्वास न करें।
“तथ्य जांचें और अफवाहें फैलाने से बचें”, यही संदेश महापालिका ने स्पष्ट शब्दों में जनता तक पहुँचाया है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई अपुष्ट खबरें किस तरह प्रशासन और जनता के बीच भ्रम और अविश्वास की दीवार खड़ी करती हैं।
#ChandrapurNews #ViralVideo #MunicipalCorporation #CivicBodyRevelation #ChandrapurUpdate #BreakingNews #MaharashtraNews #UrbanDevelopment #PublicAwareness #NewsAlert
