चंद्रपुर जिले के जुनोना गांव में बुधवार की रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक आपसी विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। आपराधिक प्रवृत्ति वाले दो भाइयों के बीच हुए इस विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।
हत्या कैसे हुई?
घटना जुनोना के विकतुबाबा मंदिर के पिछली ओर स्थित परिसर में घटी। मृतक की पहचान बुद्धासिंह टाक (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी छोटा भाई सोनुसिंह टाक हत्या के बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पिछले कई दिनों से घरेलू कारणों को लेकर झगड़ा चल रहा था। बुधवार की शाम दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में छोटे भाई ने पिस्तौल निकालकर बड़े भाई पर सीधा फायर कर दिया। गोली लगते ही बुद्धासिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों पर पहले से थे कई आपराधिक मामले
चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक और आरोपी दोनों के खिलाफ चंद्रपुर और आसपास के जिलों में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपी सोनुसिंह टाक पर कुछ ही दिन पहले चंद्रपुर जिले से तड़ीपार (जिला बदर) का आदेश भी जारी किया गया था।
घटनास्थल पर पुलिस महकमे का जमावड़ा
हत्या की खबर मिलते ही चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव, स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक अमोल काचोरे और रामनगर पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश में जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना आपसी रंजिश और लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का नतीजा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है।
#ChandrapurNews #CrimeReport #BreakingNews #MaharashtraCrime #FamilyDispute #BrotherKillsBrother #ChandrapurMurder
