घुग्घुस शहर में नगर परिषद चुनाव को लेकर सभाओं की बाढ़ सी आ गई है। भाजपा और कांग्रेस यहां मुख्य दल के रूप में चुनावी जंग में हर तरह से अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही है। वादें, आश्वासन, नारे, अपील, आह्वान की गूंज से घुग्घुस शहर सराबोर हो चुका है। आज दोपहर प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता चंद्रशेखर बावनकुले घुग्घुस में आयोजित विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूदाय को आश्वासन देते हुए एक बरसों पुराने भाजपा के वादे को दोहरा दिया। इस समय उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही घुग्घुस वासियों को कायम स्वरूप के घर पट्टे देंगे। सभा के पश्चात उनके इस वादे को लेकर कांग्रेस के शहराध्यक्ष राजू रेड्डी ने पलटवार करते हुए बयान जारी किया कि राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तो बीते एक साल से मंत्री हैं, ऐसे में आज ही उन्हें क्यों घुग्घुस वासियों की याद आयी।
रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीते एक वर्ष में मंत्री बावनकुले ने यहां के निवासियों को स्थायी घर पट्टे देने चाहिए थे। वे अब ऐन चुनावी सभाओं में घुग्घुस वासियों से वादा कर रहे है। उनका यह वादा वाकई में वादा है या एक जुमला ? इस बारे में घुग्घुस की जनता को सोचना चाहिए। चुनावी वादें कर पलट जाना भाजपा की फितरत है। विधानसभा चुनावों के दौरान लाड़ली बहन योजना के तहत 1500 रुपये की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये देने का वादा भी इन्हीं भाजपाई नेताओं ने किया था। परंतु एक वर्ष बीत जाने के बावजूद उनका यह चुनावी आश्वासन अधूरा रह गया। एक जुमला बनकर रह गया। इसलिए घुग्घुस की जनता को चुनावी वादों से सचेत रहने की अपील कांग्रेस शहराध्यक्ष राजू रेड्डी ने की है।
ज्ञात हो कि आज घुग्घुस शहर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की घुग्घुस के पटाखा मैदान में विशाल सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित कर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की। केंद्र एवं राज्य सरकार के 124 सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने के लिए घुग्घुस के नगराध्यक्ष उम्मीदवार समेत सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी करने का आह्वान किया।
मंत्री बावनकुले ने कहा कि वे आगामी दिनों में ड्रोन के माध्यम से घुग्घुस का सर्वेक्षण करवाएंगे। साथ ही प्रत्येक घर को प्रॉपर्टी कार्ड देंगे। इसके अलावा कायम स्वरूप के घर पट्टे दिए जाएंगे।
