Chaos at Mahaprasad in Ghugus MLA Tries to Slap Young Man, Public Outraged घुग्घुस में गजानन महाराज प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित महाप्रसाद कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सत्तादरी नवनिर्वाचित युवा विधायक ने एक युवक पर हाथ उठाने की कोशिश की। विधायक अपने भाषण में मंदिर के विकास में अपनी भूमिका बता रहे थे, तभी एक युवक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस मंदिर के विकास में पूरे समाज का योगदान रहा है।
युवक के विरोध से बौखलाए विधायक ने उसकी ओर बढ़ते हुए थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन उनके बॉडीगार्ड्स और समर्थकों ने उन्हें रोक लिया और विधायक के समर्थकों ने उस युवक के साथ हाथापाई की, इस घटना से मौके पर मौजूद नागरिकों में आक्रोश फैल गया और विधायक की इस दबंगई की कड़ी निंदा की जाने लगी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और लोग में इस मामले की निंदा की जा रही।
