आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र और सांसद श्रीकांत शिंदे से भाजपा नेता और चंद्रपुर के संभावित उम्मीदवार ब्रिजभूषण पाझारे ने मुलाकात की। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इस भेंट में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चंद्रपुर की टिकट पाझारे को देने की बात पर सहमति बन गई है। इस सकारात्मक मुलाकात को लेकर एक जोर जहां ब्रिजभूषण काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार द्वारा भाजपा में पक्ष प्रवेश की अटकलें धूमिल होती नजर आ रही है।
Whatsapp Channel |
मुंबई में आज भाजपा नेता और चंद्रपुर विधानसभा के इच्छुक उम्मीदवार ब्रिजभूषण पाझारे ने सांसद श्रीकांत शिंदे से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पाझारे ने चंद्रपुर विधानसभा सीट के मुद्दों और अपने द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी पेश की। उन्होंने भाजपा से आगामी विधानसभा चुनावों में चंद्रपुर से उम्मीदवारी देने की मांग भी उनसे की है। चंद्रपुर विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और पाझारे ने इस क्षेत्र में लंबे समय तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उनके अनुभव और उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें भाजपा से उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
बहरहाल इस बैठक के दौरान पाझारे ने बताया कि चंद्रपुर क्षेत्र में विकास कार्य रुके हैं। कुछ परियोजनाएं लंबित है। जनता परेशान है। वहीं पाझारे ने श्रीकांत शिंदे के समक्ष अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया और अपने राजनीतिक अनुभव और सफलताओं का विवरण दिया।
बैठक में भाजपा के महामंत्री डॉ. मंगेश गुलवाडे, सूरज पेंदुलवार, प्रज्वल कडु और राकेश बोमावर भी उपस्थित थे।