घोटाले के गंभीर आरोप, निजी पार्टियों को अवैध लाभ देने की बात आई सामने
वेकोली (Western Coalfields Limited (WCL) बल्लारपुर क्षेत्र के गोवरी उपक्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है। भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीशचंद्र दूबे से नई दिल्ली में मुलाकात कर इस गंभीर घोटाले की शिकायत की। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले की जांच सीबीआई से कराने और जिम्मेदार सब एरिया मैनेजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की।
Whatsapp Channel |
कैसे हो रहा है घोटाला?
इस घोटाले में आरोप है कि उपक्षेत्रीय प्रबंधक की मिलीभगत से निजी पार्टियों को अवैध रूप से लाभ पहुंचाया जा रहा है।
क्रेशर को बंद रखकर स्टॉक से कोयला वितरण: निर्धारित क्रैश कोल के डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) के बावजूद सीधे स्टॉक से कोयला दिया जा रहा है।
गुणवत्ता में हेराफेरी: निचले दर्जे का डिलीवरी ऑर्डर होने पर भी उच्च गुणवत्ता वाला कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है।
कैमरों का हटाना और सुरक्षा में चूक: कोल स्टॉक से कैमरे हटाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है।
कोयला तस्करी में सक्रियता: खदान परिसर में बड़ी संख्या में तस्करों का जमावड़ा देखा जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा
केंद्रीय मंत्री सतीशचंद्र दूबे ने शिकायत का अध्ययन कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। अजय दुबे का कहना है कि यदि इस घोटाले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सच्चाई उजागर हो सकती है और घोटाले में शामिल सभी चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।