आज मंगलवार की सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो देश के तमाम एग्जिट पोल को झूठलाते हुए कांग्रेस उम्मीद से ज्यादा बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है। इन हालातों में कांग्रेस की साख रखने वाले महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट के रुझान भी अत्यंत चौंकाने वाले नजर आ रहे हैं। यहां Congress की उम्मीदवार Pratibha Dhanorkar रेकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही है। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी Bjp उम्मीदवार Sudhir Mungantiwar मतगणना के हर राउंड में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार करीब 1 लख 70 हजार से अधिक वोटों से धानोरकर बढ़त बनाने की जानकारी सूत्रों द्वारा दी जा रही है। जबकि चुनाव आयोग के वेबसाइट के अनुसार अधिकृत आंकड़ों में प्रतिभा धानोरकर यहां सुधीर मुनगंटीवार से लगातार बढ़त बनाकर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग की सरकारी वेबसाइट के अनुसार ताजा आंकड़े आप इस लिंक पर देख सकते हैं…👇
https://results.eci.gov.in/PcResultGenJune2024/candidateswise-S1313.htm
सुबह से ही हर राउंड में धानोरकर ने बढ़त बना रखी है। इससे यह स्पष्ट होता है कि मुनगंटीवार के तमाम विकास के दावों को चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने सिरे से नकारने का प्रयास किया है। जबकि धानोरकर रेकॉर्ड वोटों से जीतने की ओर आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। शाम तक चुनाव नतीजों से यह स्पष्ट ही हो जाएगा कि कौन चंद्रपुर लोकसभा सीट का सरताज होगा। लेकिन रुझान कांग्रेस की पक्ष में आते देख यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर उमड़ पड़ी है।

