कल सोमवार, 8 अप्रैल को चंद्रपुर के मोरवा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाहिर सभा के पूर्व मंच से लोकसभा उम्मीदवार व भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विवादित बयान दिया था। इसके बाद आज सुबह से ही इसका असर कांग्रेस एवं आम जनता पर दिखाई पड़ने लगा। कांग्रेस के महिला विंग की ओर से एक ओर जहां चंद्रपुर शहर में स्थित मंत्री मुनगंटीवार के बंगले का घेराव करने पहुंची महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए उनका तीव्र निषेध जताया, वहीं दूसरी ओर घुग्घुस कांग्रेस की महिलाओं ने बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर ठिय्या आंदोलन किया। इस समय अनेक महिलाओं ने मंत्री मुनगंटीवार के बयान पर रोष जताते हुए कड़े शब्दों में उनकी आलोचना की। साथ ही मंत्री मुनगंटीवार पर अपराध दर्ज करने की मांग की।
Whatsapp Channel |
भाई-बहन के पवित्र नाते को कलंकित करने वाले विवादित बयान पर मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का घुग्घुस शहर कांग्रेस की ओर से मंगलवार की सुबह घुग्घुस थाने में ठिय्या आंदोलन कर निषेध व्यक्त किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन से मंत्री मुनगंटीवार के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष राजू रेड्डी के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता जयंता जोगी, लक्ष्मण सादलावार, राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गुट के नेता दिलीप पिटटलवार, आप नेता अमित बोरकर, बाबा कुरेशी, मुन्ना भाई लोहानी, तिरुपति महाकाली, रामपाल वर्मा, माजी उपसरपंच सुधाकर बांदुरकर, अजय उपाध्ये, अलीम शेख, एस.सी.सेल जिल्हा उपाध्यक्ष कल्याण सोदारी, युवक अध्यक्ष तौफिक शेख, अनिरुद्ध आवळे, एस.सी. सेल तालुकाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, इंटक जिल्हा उपाध्यक्ष अनुप भंडारी, इंटक जिल्हा उपाध्यक्ष शहजाद शेख, सोशल मिडिया लोकसभा समनव्यक रोशन दंतलवार, दिपक पेंदोर, रोहित डाकूर, भैय्या भाई, दिपक कांबळे, शमीउद्दीन शेख,कुमार रुद्रारप, विक्की मेहरकुरे, अविनाश बोबडे, सुनील पाटील, राजू लक्केवार, इंटक जिल्हा सचिव तिरुपती गोडगू, इंटक जिल्हा सचिव सदय्या कलवेणी, चंद्रपूर तालुका उपाध्यक्ष सिनू गुडला, रफिक शेख, अविनाश बोबडे, गोलू मुसळे, केशव बोबडे, निखिल गौरकार, शैलेश बांदूरकर, अतुल बोबडे, अंकुश सपाटे, रंजित राखुंडे, विशेष गुंडेटी, जिल्हा महिला काँग्रेस उपाध्यक्ष यास्मिन सैय्यद, जिल्हा महिला महासचिव पदमा त्रिवेणी, जिल्हा सचिव दुर्गा पाटील, संध्या मंडल, सुजाता सोनटक्के, शिल्पा गोहिल, वैशाली दुर्योधन, आशा भांडारकर, लक्ष्मी गोदारी, अश्विनी धुर्वे, शिल्पा गोहिल की प्रमुख उपस्थिति में घुग्घुस थाने में ठिय्या आंदोलन कर मंत्री मुनगंटीवार के खिलाफ नारे लगाए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी सोशल मीडिया समन्वयक रोशन दंतलवार ने दी है।
आज मंगलवार, 9 अप्रैल को चंद्रपुर में मंत्री मुनगंटीवार के बंगले के समक्ष व गिरनार चौक में कांग्रेस के महिला विंग की ओर से आंदोलन किया गया। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नम्रता ठेमस्कर एवं शहर अध्यक्ष चंदा वैरागडे ने मुनगंटीवार का जाहिर निषेध किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण राज्य मुनगंटीवार को भाऊ कहकर संबोधित करता है। और वे इस तरह गैरजिम्मेदाराना वक्तव्य करते हैं। यह अशोभनीय है। उनके बयान की सोशल मीडिया पर सर्वत्र आलोचना हो रही है। जनता उन्हें कदापि माफ नहीं करेगी। दूसरी ओर सुधीर मुनगंटीवार ने वायरल वीडियो क्लिप को अधूरा बताते हुए उनके बयान को कांग्रेस के कार्यकाल के इमरजेंसी की बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि वे निरंतर कांग्रेस के तानाशाही के खिलाफ बोलेंगे।