Corrupt Village Officer Caught Red-Handed Taking 10,000 Bribe Under PM Awas Yojana!
Whatsapp Channel |
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरकुल का दूसरा किश्त मंजूर कराने के बदले रिश्वत मांगने वाले एक ग्रामसेवक को लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग (ACB) ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्रामसेवक चंद्रशेखर केशव रामटेके सावली तालुका के लोंढोली ग्रामपंचायत में कार्यरत है।
70 हजार की मंजूरी के बदले 20 हजार की मांग, 10 हजार में सौदा तय!
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता के पिता को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरकुल मंजूर हुआ था, और वह खुद इस प्रक्रिया को देख रहे थे। पहले चरण में 22 फरवरी 2025 को उन्हें 15 हजार रुपये की पहली किश्त मिली थी। जब दूसरी किश्त 70 हजार की मंजूरी की बारी आई, तो ग्रामसेवक चंद्रशेखर रामटेके ने इस काम के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली।
शिकायतकर्ता को रिश्वत देना मंजूर नहीं था, इसलिए उन्होंने तुरंत चंद्रपुर ACB कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच के दौरान रामटेके ने 10 हजार रुपये में सौदा तय किया, जिसके बाद ACB ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।
ACB की टीम ने ऐसे बिछाया जाल!
मंगलवार को ACB की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही रामटेके ने 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में स्वीकार किए, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस सनसनीखेज कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक डॉ. दिगंबर प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक मंजुषा भोसले और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है, और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। रिश्वतखोरी में लिप्त अन्य अधिकारियों की भी जांच की जा सकती है। क्या आपके क्षेत्र में भी हो रही है रिश्वतखोरी? ACB को तुरंत जानकारी दें और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं!