शराब पीने के दौरान हुए मामूली झगड़े ने एक भीषण वारदात का रूप ले लिया। वरोरा शहर में मंगलवार रात 35 वर्षीय नितीन नागोराव चुटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मंगलवार, 8 सितंबर की रात करीब 8 बजे नितीन और उसका परिचित अमोल नवघरे के बीच किसी छोटी-सी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता गया और गुस्से में आए अमोल ने अपने पास रखे चाकू जैसे धारदार हथियार से नितीन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपी ने छाती, पेट और हाथ पर कई बार हमला किया।
गंभीर हालत में लहूलुहान नितीन को तत्काल वरोरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात की खबर जैसे ही फैली, हनुमान वॉर्ड इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरोरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमोल नवघरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह खबर अपराध जगत की उस सच्चाई को उजागर करती है कि छोटी-सी कहासुनी और शराब का नशा मिलकर किस तरह किसी की जान लेने तक पहुंच सकता है।
