चंद्रपुर जिले के आदिवासी बहुल, नक्सल प्रभावित और अति दुर्गम क्षेत्र जीवती के निवासी दीपक साबने ने पिछले दस वर्षों में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए कई वंचितों की समस्याओं को उजागर किया और उन्हें न्याय दिलाने तक निरंतर प्रयास किए। उनके इस उल्लेखनीय कार्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्य निर्देशक रश्मि देशमुख के हाथों नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में “विदर्भ गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
Whatsapp Channel |
इसके साथ ही कीर्तन के माध्यम से समाज सुधार का कार्य करने वाले प्रो. पांडुरंग सावंत और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील राठौड़ का भी इस कार्यक्रम में सम्मान हुआ।
एस.आर.एन. फिल्म प्रोडक्शन, इंडिया न्यूज़ 24, और जन ग्रामीण पत्रकार संघ महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें खेल, पुलिस, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पत्रकारिता, नाटक, सिनेमा, गायन, नृत्य और समाजसेवा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
यह पुरस्कार समारोह दादासाहेब फाल्के फिल्म यूनियन के विदर्भ अध्यक्ष राज वाधे, अभिनेता-निर्देशक-निर्माता संजय भाकरे, अभिनेता-लेखक सागर निकम, अभिनेत्री और न्यूज़ इंडिया 24 की संपादक शीतल नंदनवार, फर्स्ट आर्चर इंडिया के अभिषेक ठवरे, और जन ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रतीक पांडे सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विदर्भ की लावणी फेम दिव्या साळुंके ने अपनी लावणी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई कलाकारों ने भी अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता बोंद्रे ने किया और प्रतीक पांडे ने उद्घाटन भाषण दिया, जबकि राजू बर्डे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।