लॉटरी पद्धति से काम न मिलने पर बैठक में हंगामा; धारदार हथियार और लात-घूंसों से किया हमला
चंद्रपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) में कामों के आवंटन को लेकर शुक्रवार को आयोजित बैठक में बड़ा हंगामा हुआ। यह बैठक बेरोजगार अभियंताओं और ठेकेदारों को काम बांटने के लिए आयोजित की गई थी, जहां ‘लॉटरी’ पद्धति से काम आवंटन का निर्णय लिया जाना था। लेकिन काम न मिलने की असंतोषजनक स्थिति में राज्य अभियंता संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुदीप रोडे और रमीज शेख ने बैठक में गड़बड़ी कर दी।
Whatsapp Channel |
रोडे और शेख ने सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता संघ के अध्यक्ष राजू लवाड़िया और शासकीय कंत्राटदार सतीश देउलकर पर धारदार हथियार और लात-घूंसों से हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना को लेकर रामनगर पुलिस थाने में रोडे और शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी, सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता, और अन्य ठेकेदार मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के कामों को निष्पक्ष रूप से बांटने के लिए ‘लॉटरी’ पद्धति लागू करना था।
यह घटना चंद्रपुर में काम के आवंटन में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। अधिकारियों ने सभी पक्षों से संयम बनाए रखने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।