राजीव रतन चौक पर मेडिकल संचालक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
शहर के राजीव रतन चौक स्थित🔍संदेश मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स के संचालक संदेश पोलशेट्टीवार के साथ उधारी को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद गाली-गलौज और मारपीट की घटना सामने आई। यह घटना 30 मार्च, रविवार दोपहर की है। पुलिस ने इस मामले में शास्त्रीनगर निवासी ओम बुनकर को गिरफ्तार कर लिया है।
Whatsapp Channel |
घटना का पूरा विवरण
रविवार को ओम बुनकर अपने पिता के लिए एसिडिटी की दवा लेने संदेश मेडिकल स्टोर्स पहुंचा। उसने दवा उधार देने की मांग की, लेकिन संचालक पोलशेट्टीवार ने पहले की उधारी चुकाने के बाद ही उधार देने की बात कही। इस पर ओम बुनकर गुस्से में आ गया और उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने गाली-गलौज करते हुए पोलशेट्टीवार पर हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ओम बुनकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मेडिकल दुकानदारों का विरोध, 3 अप्रैल को बंद का ऐलान
इस घटना के विरोध मे चंद्रपुर जिला डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने घुग्घुस पुलिस थाना में ज्ञापन देकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मेडिकल संचालकों ने 3 अप्रैल को शाम 6 बजे तक मेडिकल दुकानों को बंद रखने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के प्रमुख सदस्य उपस्थित
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बंटी घाटे, सचिव जीतू राजा, उमेश वासलवार, रणजित दांडेकर, आशीष गौरकार सहित कई प्रमुख सदस्य घुग्घुस पुलिस थाना पहुंचे।
इसके अलावा, तहसील ग्रामीण अध्यक्ष गंधर्व मनोहर भगत, सचिव विपिन भरणे, पांडुरंग थेरे, गणेश नांदे, रमेश आगलावे, संजय भोंगले, नारायण ठेंगणे, प्रांकित ढुमणे, गजानन भोयर, रोहन बांदुरकर, मनोज सिध्दम, महेश चामाटे, विजय मेहता, पंकज गावंडे, अंशुल होकाम, श्रीकांत दास, राजरतन कवाले, मोहम्मद कैफ, शैलेश भडके समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मेडिकल दुकानदारों ने साफ कहा है कि अगर प्रशासन ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।