चंद्रपुर जिले के सावली तालुका के सामदा, वाघोली बुट्टी, और सोनापुर इलाकों में हाथियों का एक बड़ा झुंड घुस आया है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों में इस कारण से काफी चिंता और भय का माहौल बना हुआ है।
Whatsapp Channel |
दो दिन पहले तक हाथियों का झुंड गडचिरोली जिले के वाकडी और सेमाना इलाके में देखा गया था, जिसका कई लोगों ने वीडियो भी बनाया था। कुछ दिन पहले काटली, खरपुंडी और सालईटोली इलाकों से होकर हाथियों ने सेमाना मुडझा मार्ग से अपना रास्ता बदल लिया और भारी जल प्रवाह के बावजूद वैनगंगा नदी को पार करके सावली तालुका में प्रवेश किया। इस घटनाक्रम के चलते खेतों की फसल को भारी क्षति पहुंची है, जिससे किसान बेहद चिंतित हैं।
यह हर साल की समस्या बन गई है, जब ओडिशा के जंगलों से हाथी गडचिरोली जिले के धानोरा, आरमोरी, कुरखेडा और गडचिरोली में पहुंचते हैं और घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। पिछले साल भी एक झुंड कुरखेडा से होते हुए नवरगांव, मोहझरी और नगरी मार्ग से सावली तालुका के विहीरगांव तक पहुंचा था और वहां भी फसलों को बर्बाद किया था। इस साल भी हाथियों का आगमन किसानों के लिए मुसीबत बन गया है, और खेतों की देखरेख के लिए जाने वाले किसानों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
सावली तालुका में 27 हाथियों का यह झुंड दाखिल हुआ है, और वन विभाग की टीम इसे इस इलाके से हटाने के प्रयास में जुटी हुई है। वन क्षेत्र अधिकारी श्री विनोद धुर्वे ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है।