अदानी फाउंडेशन (Adani Foundation) के अंतर्गत एसीसी चांदा सीमेंट वर्क्स के एसीसी चांदा स्पोर्ट्स क्लब में आज मंगलवार को वर्ष 2024-2025 के पुलिस व केंद्रीय सैन्य भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन चंद्रपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णा मोहन (चीफ प्लांट मैनेजर, चांदा सीमेंट वर्क्स) थे। प्रमुख अतिथियों में श्याम सोनटक्के (पुलिस निरीक्षक, घुग्घुस पुलिस स्टेशन), राजमल शर्मा (हेड मेंटेनेंस), प्रफुल पाटिल (एचआर मैनेजर), नरवीर सिंह (प्लांट सिक्योरिटी हेड), अक्षय पतंगे (सीएसआर लीड), वैशाली गुळघाणे (प्रोजेक्ट ऑफिसर), और रूपेश कुकाटे (सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर) समेत अदानी फाउंडेशन की टीम, प्रशिक्षक और प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
Whatsapp Channel |
कार्यक्रम की शुरुआत 400 मीटर दौड़ ट्रैक और गोला फेंक मैदान के उद्घाटन से हुई। यह उद्घाटन सुधाकर यादव द्वारा किया गया। इसके बाद सभी मान्यवरों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया।
सुधाकर यादव (उपविभागीय पुलिस अधिकारी, चंद्रपुर) अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पहले से तैयारी करना आवश्यक है। उन्होंने नियमित और योजना आधारित अभ्यास के महत्व को रेखांकित किया। कृष्णा मोहन (चीफ प्लांट मैनेजर) उन्होंने स्विट्ज़रलैंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां “एक घर, एक सैनिक” की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। यदि यह विचार भारत में लागू किया जाए, तो राष्ट्रप्रेमी युवा बड़ी संख्या में आगे आएंगे। श्याम सोनटक्के (पुलिस निरीक्षक) उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को समय की नई चुनौतियों को पहचानने और उनका साहसपूर्वक सामना करने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में कुल 57 बच्चे शामिल हुए। इसके अलावा स्थानीय पत्रकार और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।