शहर में जश्ने ईद-ए- मीलाद उन-नबी का पर्व इस बार एक अलग ही अंदाज में मनाया गया। घुग्घुस शहर के गांधी चौक पर भाजपा के दो प्रमुख गुट— विधायक सुधीर मुनगंटीवार का सेवाकेंद्र और किशोर जोरगेवार का कर्तव्य केंद्र— ने आमने-सामने दो मंच सजाकर मुस्लिम समाज के लोगों को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया।
अलग-अलग मंच, लेकिन एक ही जश्न
सेवाकेंद्र की ओर से विवेक बोढ़े और कर्तव्य केंद्र की ओर से संजय तिवारी समेत कई भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। दोनों गुटों ने अलग-अलग मंच लगाकर मुस्लिम समाज के साथ ईद-ए-मीलाद उन-नबी की खुशियां साझा कीं। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकों और प्रमुखों ने दोनों नेताओं को एक ही मंच पर आमंत्रित किया।
एक ही मंच पर बोढ़े और तिवारी – बना चर्चा का विषय
सबसे खास पल वह रहा जब विवेक बोढ़े और संजय तिवारी, जिन्हें विधानसभा चुनाव के बाद से राजनीतिक मतभेदों के कारण अलग-अलग खेमों में देखा जा रहा था, पहली बार एक मंच पर आए। यह दृश्य अब वायरल हो रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले चुनाव के बाद घुग्घुस की राजनीति में मुनगंटीवार और जोरगेवार खेमों के बीच दरार गहराई थी और कार्यकर्ताओं में भी दूरी बढ़ गई थी। लेकिन इस मौके पर दोनों नेताओं का एक मंच साझा करना चर्चा का विषय बन गया।
मुस्लिम समाज के बच्चों ने रखी अपनी बात
इस जश्न में शहर के मदरसों के नन्हे बच्चों ने इस्लाम धर्म और जन्नत और पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनकी मासूम आवाज़ों में कही गई बातें सुनकर उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की।
उत्सव ने जोड़ा समाज और राजनीति
गांधी चौक पर लड्डू वितरण और दोनों गुटों के नेताओं की मौजूदगी ने न केवल मुस्लिम समाज को खुशियां बांटीं, बल्कि शहर की राजनीति में भी एक नया संदेश दिया। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद धर्म और संस्कृति के ऐसे पर्व समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं, और यही दृश्य घुग्घुस में भी देखने को मिला।
