जिले की औद्योगिक नगरी घुग्घुस शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस स्टेशन व तहसील कार्यालय के समीप के सर्वे क्रं. 17 के आराजी 0.43 हे.आर की करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य के वनमंत्री व जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) के नाम पर सेवा केंद्र निर्माण किया। इस अतिक्रमित अवैध सेवा केंद्र को अधिकारिक रूप से वैध करने के लिए सत्ताधारी भाजपा दल की ओर से सरकारी अधिकारियों से मिलीभगत कर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने इस सरकारी जमीन को हड़पने का षड़यंत्र रचा है। यह आरोप स्थानीय कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजू रेड्डी ने यहां आयोजित पत्रकार परिषद में लगाया।
Whatsapp Channel |
इस दौरान राजू रेड्डी ने बताया कि भाजपा शहर अध्यक्ष विवेक बोढे ने अपने धर्मपत्नी किरण बोढे को आगे कर समृद्धि लोक कल्याणकारी संस्था के नाम पर यह जमीन किराये पर लेने के लिए तहसीलदार को आवेदन किया था। इस आवेदन पर नागरिकों की आपत्तियां दर्ज कराने के लिए तहसीलदार विजय पवार (Chandrapur Tehsildar Vijay Pawar) ने गत 8 अगस्त 2024 को एक जाहिरनामा पत्र जारी किया। इसकी मियाद 30 अगस्त 2024 रखी गई थी। परंतु यह जाहिरनामा तय नियमों के अनुसार 8 दिन पूर्व नगर परिषद के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाना चाहिये था। साथ ही शहर के मुख्य स्थलों व चौराहों पर यह पत्र लगाना आवश्यक था। किंतु यह पत्र जानबूझकर देरी से अर्थात 30 अगस्त को मियाद के अंतिम दिन चंद्रपुर तहसील कार्यालय से नगर परिषद को भेजा गया। इस दौरान 31 एवं 1 सितंबर को अवकाश का दिन होने के कारण नवनियुक्त मुख्याधिकारी नीलेश रांजनकर के टेबल पर 2 सितंबर को पहुंचा। पश्चात यह पत्र नगर परिषद के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया। इसके चलते यह प्रकरण उजागर हुआ।
रेड्डी का दावा है कि यह जमीन बीते अनेक वर्षों से यहां के महिला बचत गट, झूनका भाकर केंद्र, सार्वजनिक भोजनालय, इस्कान कूलिंग, गैरेज, चायनीज स्टॉल, बिर्याणी व नाश्ता असे अनेक प्रकार के छोटे व्यापारियों के पास थी। इस पर वे अपना गुजारा कर रहे थे। इन्हें दोबारा यह जमीन लौटाने तथा सरकारी जमीन को हड़पने का षड़यंत्र करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग कांग्रेस की ओर से की जा रही है। इस मामले में किसी भी सूरत में सरकारी जमीन भाजपा नेताओं को न देने की मांग कांग्रेस ने की है। अपने कामकाज में कसूर करने वाले तहसीलदार को तत्काल निलंबित करने की मांग कांग्रेस कर रही है। यदि इस मांग को दरकिनार किया गया तो कांग्रेस की ओर से आंदोलन किया जाएगा। साथ ही आवश्यकता के अनुसार न्यायालय में अपील दायर की जाएगी। यह चेतावनी कांग्रेस नेता राजू रेड्डी के अलावा कामगार नेता सैय्यद अनवर, अलीम शेख, रोशन दंतलवार, विशाल मादर व अन्य पदाधिकारियों ने की है।