घुग्घुस के ग्लोबल एनर्जी पावर प्लांट के बाहर जारी कामगारों का आंदोलन शनिवार को अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। पिछले छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों में से आठ ने शनिवार तड़के करीब सुबह 3 बजे प्लांट की ऊँची चिमनी पर चढ़कर आंदोलन को और उग्र कर दिया। इन कामगारों में वढागांव के नरेंद्र वडसकर और सेनगांव के विजय सोनेकर समेत कुल आठ लोग शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक उन्हें चिमनी पर चढ़े करीब 10 घंटे बीत चुके थे।
आंदोलन की पृष्ठभूमि
कामगारों ने बताया कि कंपनी ने वर्ष 2008 में स्थानीय किसानों से कम दाम पर ज़मीन अधिग्रहित की थी, इस वादे के साथ कि उनके बच्चों को स्थायी रोजगार दिया जाएगा। 2012-13 में 105 प्रभावित परिवारों को नौकरी भी दी गई, लेकिन 2016 में प्लांट बंद हो गया। बाद में यह प्रोजेक्ट कोर्ट की कार्यवाही के जरिए विदर्भ मिनरल्स एंड लिमिटेड को सौंपा गया।
2022 से कंपनी का मेंटेनेंस कार्य शुरू हुआ, लेकिन लगातार पत्र-व्यवहार और आंदोलनों के बावजूद प्रभावित परिवारों के बच्चों को नौकरी नहीं दी गई। इसके बजाय, आरोप है कि कंपनी बाहरी लोगों की भर्ती कर स्थानीय युवाओं को नज़रअंदाज़ कर रही है।
कामगारों का दर्द और वीडियो संदेश
चिमनी पर चढ़े🔍 कामगारों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा:
- “हमारी ज़मीन गई और नौकरी भी नहीं मिली, कोर्ट का सहारा लेने की हमारी औकात नहीं।”
- “लेबर कमिश्नर और जिल्हाधिकारी को बार-बार निवेदन किया, पर सुनवाई नहीं हुई।”
- “अब अगर रोजगार और बकाया वेतन नहीं मिला, तो हमारे पास मौत चुनने के अलावा कोई रास्ता नहीं।”
कामगारों ने स्थानीय नेताओं और राजनीतिक दलों को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि चुनावों के समय गांव वालों से समर्थन लिया जाता है, पर संकट की घड़ी में कोई मदद को सामने नहीं आता।
कंपनी गेट पर तनावपूर्ण माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही विजय क्रांति कामगार संगठन के कार्याध्यक्ष प्रवीण लांडगे और अन्य कामगार बड़ी संख्या में कंपनी गेट पर जमा हो गए। वहीं, पुलिस स्टेशन से थानेदार प्रकाश राउत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
आंदोलनकारियों की मुख्य मांगें
- प्रकल्पग्रस्त (प्रोजेक्ट प्रभावित) किसानों के बच्चों को स्थायी नौकरी और बकाया वेतन दिया जाए।
- प्लांट से प्रभावित गांवों के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए।
कामगारों का कहना है कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन और उग्र होगा।
#Ghugus #PowerPlant #WorkersProtest #ViralVideo #ChimneyClimb #GlobalEnergyPowerPlant #MaharashtraNews #LaborRights #BreakingNews #WorkersVoice
