घुग्घुस पुलिस थाने में सेवाएं दे चुके पूर्व सिपाही दत्ता बोर्डे का कल मंगलवार की रात दुखद निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, दत्ता बोर्डे ने पुलिस विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दीं और दो वर्ष पूर्व ही वे सेवानिवृत्त हुए थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने घुग्घुस पुलिस थाने के अलावा जिले के अनेक थानों में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। अपने कर्तव्यनिष्ठ और सरल स्वभाव के कारण वे सहकर्मियों और स्थानीय नागरिकों के बीच सम्मानित थे।
दत्ता बोर्डे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो सुपुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने उनके योगदान को याद कर गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं।
बुधवार सुबह से ही लोगों का उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आना-जाना लगा हुआ है। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बुधवार को सुबह 11बजे संपन्न होगी।
#DattaBorde #GhugusPolice #ChandrapurNews #PoliceService #MaharashtraNews #Tribute
