जनसेवा, सामाजिक जागरूकता और समर्पण के साथ मंच की नई पहल — ‘सुधीरभाऊ मुनगंटीवार विचार मंच’ की घुग्घुस शाखा का रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि जनसेवा की लगन, सामाजिक चेतना और समर्पित कार्य ही इस मंच की पहचान है। उन्होंने रवीश सिंह और उनकी टीम के समाजमुखी प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मुनगंटीवार के घुग्घुस आगमन पर 10 पेलोडर मशीनों से पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उनके हाथों मंच की शाखा के नए नामफलक का अनावरण किया गया। मंच की ओर से उन्हें ‘जय श्री महाकाल’ की प्रतिमा भेंट की गई।
इस मौके पर मंच के पदाधिकारियों ने विधायक मुनगंटीवार को ज्ञापन सौंपकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना और राजीव रतन चौक स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज को शीघ्र पूरा करने की मांग की। विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक कर इन मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम में सुधीरभाऊ मुनगंटीवार विचार मंच चंद्रपुर के अध्यक्ष रवीश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता साजिद कुरैशी, पूर्व उपसभापति निरीक्षण तांड्रा, शहराध्यक्ष राकेश दिंडीगाला उमेश गुप्ता, सुनील चिलका, श्रीकांत नुने, मानस सिंग, अनिल राम, राहुल यदुवंशी,लड्डू चिलका, आशिष गुंडेटी, लवलेश निषाद, रोहित घोरपडे, राम यादव, सुरज गिरी, भीम यादव, सुशील आरमुल्ला, आशिष तांड्रा, लक्की तकल्ला, बॉबी शिंदूला, कोमल ठाकरे, प्रिया वांढरे, रंजना जेंगठे, वर्षा बोकडे, कशिश राऊत, आरती पाझारे, प्रतिभा निकोडे समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#Ghugus #SudhirMungantiwar #VicharManch #PublicService #SocialAwareness #CommunityDevelopment #MaharashtraNews #SocialWork #GhugusNews
