घुग्घुस स्थित विधायक किशोर जोरगेवार के जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक विचारकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और रामनवमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी गईं। यह आयोजन विधायक के मार्गदर्शन में भाजपा नेता संजय तिवारी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Whatsapp Channel |
कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष डॉ. श्याम बोबडे द्वारा की गई। उन्होंने सर्वप्रथम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलित कर सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने श्रद्धा पूर्वक राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वाले इन महान विचारकों को नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच संजय तिवारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित राजनीतिक संगठन है, जो भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के रूप में स्थापित करने हेतु कटिबद्ध है।” उन्होंने बताया कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित श्रमिक अधिवेशन के दौरान हुई थी, जिसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी बने। संजय तिवारी ने यह भी बताया कि प्रारंभ से ही भाजपा ने राष्ट्रहित, जनकल्याण और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि मानते हुए कार्य किया है।
इस विशेष अवसर पर रामनवमी के पावन पर्व पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। पूरे कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति और धार्मिक श्रद्धा से परिपूर्ण रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य: इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितियों में निरीक्षक तांड्रा, संतोष नुने, नीतू चौधरी, साजन गोहणे, राजकुमार गोडसेलवार, वैशाली ढवस, सुचीता लुटे, अनिल बाम, अमीना बेगम, श्याम आगदारी, हसन शेख, डॉ. सुनील राम, सौ. उषा आगदारी, सुनीता गिव्हे, नीतू जयसवाल, सुनीता पाटील, मुक्ता धाबेकर, विजय माथणकर, चंद्रकांत पालावार, नंदकिशोर यादव, संजय भोंगले, श्रीनु रामटेके, मुन्ना लोडे, अनुप भंडारी, राकेश भेदोंळकर, वनिता निहाल, स्मिता कांबळे, ज्योती बावरे, शारदा गोडशेलवार, शीतल तोटा, विनोद भंडारकर, प्रकाश नागरे, प्रताप तांड्रा, बाड़ा टोंगे, तारकेश्वर यादव, राहुल झोडे, राजेंद्र लुटे, कामिनी देशकर, माया मांडवकर, राखी टोंगे, चंद्रमाला मन्ने, सुशीला डाखरे, संतोष पाटील, नरेंद्र कलसी, सामीया कटकम आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन: कार्यक्रम का समापन राष्ट्र और संगठन के हित में सभी के एकजुट प्रयासों और सहयोग की भावना के साथ किया गया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के मूल विचारों को आत्मसात करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि अर्पण का अवसर बना, बल्कि संगठन की एकता, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की भावना को भी पुनः सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।