भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में समाप्त हुए युद्ध के बाद देशभर में पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। इसी सतर्कता के दौरान हरियाणा पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक महिला यूट्यूबर, जिसका नाम ज्योति बताया जा रहा है, को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध रखने और देश की संवेदनशील जानकारियां लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ पांच अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। यह गिरफ्तारी “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई, जिसमें देशभर में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Whatsapp Channel |
प्यार की आड़ में देशद्रोह? पाकिस्तानी दानिश से हुआ रिश्ता, ISI से जुड़ी तारें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2023 में ज्योति ने एक कमीशन एजेंट के जरिए पाकिस्तान का वीजा प्राप्त किया और सीमापार यात्रा की। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाईकमीशन में कार्यरत एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। पहले दोस्ती, फिर संबंध और इसके बाद शुरू हुआ देश के खिलाफ गद्दारी का खेल। माना जा रहा है कि दानिश ने ही उसे ISI के एजेंट्स से जोड़ा, जो भारत से संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने में लगे रहते हैं।
सोशल मीडिया बना हथियार, ईमेल से भेजी जानकारियां
पुलिस जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान से लौटने के बाद ज्योति लगातार ISI के संपर्क में रही। उसके ईमेल अकाउंट्स से कई गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजी गई हैं। यही नहीं, वह सोशल मीडिया के जरिए भी संदिग्ध एजेंटों से जुड़ी हुई थी। यह सारी गतिविधियां साइबर सेल की निगरानी में थीं, और आखिरकार उसे दबोच लिया गया।
देश की सुरक्षा पर बड़ा खतरा
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की जासूसी गतिविधियां भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हैं। ISI भारत के महत्वपूर्ण सैन्य, औद्योगिक और कूटनीतिक ढांचों की जानकारी हासिल करने के लिए ऐसे जासूसों का इस्तेमाल करती है।
6 गिरफ्तार, कई और हो सकते हैं शामिल
ज्योति के साथ गिरफ्तार किए गए पांच अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। सभी पर पाक एजेंटों से संपर्क रखने और उन्हें जानकारियां देने का आरोप है। इन सभी के सोशल मीडिया अकाउंट्स सीज कर दिए गए हैं। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज़ हुआ अलर्ट
भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया “ऑपरेशन सिंदूर” युद्ध के बाद देश में सक्रिय किसी भी संदिग्ध गतिविधि को पकड़ने के लिए शुरू किया गया था। इसी ऑपरेशन के तहत यह बड़ी सफलता हरियाणा पुलिस के हाथ लगी है।
क्या आप सुरक्षित हैं?
देश के भीतर बैठे गद्दारों को पहचानना अब एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी बन गई है। सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों, विदेशी संपर्कों और संदिग्ध यात्राओं पर सरकार और आम जनता दोनों को ही सतर्क रहना होगा।
ज्योति की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि दुश्मन अब बंदूक नहीं, मोबाइल और इंटरनेट से हमला कर रहा है – और ऐसे हमलों को रोकना हर भारतीय की जिम्मेदारी है।