गांधी चौक से जिल्हाधिकारी कार्यालय तक निकला विशाल आक्रोश मोर्चा, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ की गई जोरदार नारेबाजी।
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में यहां के सकल हिंदू समाज द्वारा शुक्रवार को ‘आक्रोश मोर्चा’ का आयोजन किया गया। मोर्चे के समर्थन में व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी और कड़क बंद का पालन किया।
Whatsapp Channel |
यह निर्णय 2 दिन पहले ही लिया गया था, जिसमें कई हिंदू संगठनों को आमंत्रित किया गया था। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे शिवाजी चौक पर सकल हिंदू समाज का एकत्रीकरण हुआ और यह आक्रोश मोर्चा गांधी चौक से जटपुरा गेट मार्ग होते हुए जिल्हाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा।
इस तीन घंटे तक चले मोर्चे में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और आक्रोश व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पालमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक किशोर जोरगेवार, मोर्चा का नेतृत्व सकल हिंदू समाज के संयोजक शैलेश बागला, रोडमल गहलोत, रामकिशोर सारडा, मिलिंद कोतपल्लीवार, गुणवंत चंदनखेडे, दामोदर मंत्री, अजय जयस्वाल, रणजीतसिंग सलुजा, ग्यानचंद टहलियानी, यशवंत कलमवार, मधुसुदन रुंगठा, अशोक हासानी, रीतेश वर्मा, प्रा. जुगलकिशोर सोमानी, विनोद कुमार तिवारी, डॉ. शैलेंद्र शुक्ला और पंकज शर्मा ने किया।
जिल्हाधिकारी को निवेदन सौंपकर इस आक्रोश मोर्चे का समापन हुआ और इस अवसर पर बांग्लादेश के अत्याचारों के खिलाफ सभी ने अपना विरोध दर्ज कराया।
हिंदू धर्म रक्षा के लिए निकले इस आक्रोश मोर्चे में मातृशक्ति और युवाओं ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया। युवाओं ने भगवा ध्वज लहराते हुए और मातृशक्ति ने विरोध के बैनर हाथों में लेकर जोरदार नारेबाजी की।