सोमवार की शाम चंद्रपुर के मोरवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कड़वा करेला यदि घी में तला जाएं या शक्कर में घोला जाएं तो भी वह कड़वा ही रहेगा। कांग्रेस यह कड़वे करेले की तरह है। वह बदल नहीं सकता। इसलिए लोगों का कांग्रेस ने समर्थन खो दिया। उनका यह बयान एव वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही यह सवाल पूछने लगे कि जो जो नेता कांग्रेस में से भाजपा में गये हैं, वे कड़वे करेले कैसे मीठे हो गये ? यह सवाल अब नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में पूछा जा रहा है। इसके चलते भाजपा के कार्यकर्ताओं की किरकिरी होने लगी है।
Whatsapp Channel |
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से भी उनके पुराने नेताओं के भाजपा प्रवेश को लेकर अनेक सवाल उठाये जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के चुनावी प्रचार के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आये थे। इस दौरान जाहिर सभा में दिया गया उनका भाषण और खासकर मराठी में उन्होंने करेले की कहावती कही। उन्होंने कहा कि – ‘कडू कार-याला तुपात तळा किंवा साखरेत घोळा ते कडूच असते काॅग्रेस कडू कारले आहे ते बदलू शकत नाही’ बहरहाल अब चंद्रपुर के सोशल मीडिया में यह भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है।