शिक्षा विभाग में अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई, विधायक सुधाकर अडबाले की मांग पर हुआ निलंबन
चंद्रपुर की तत्कालीन शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्रीमती कल्पना चव्हाण को उनके कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं की जांच के बाद शासन सेवा से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शालेय शिक्षा और खेल विभाग के सहसचिव द्वारा की गई, जो कि विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के सरकार्यवाह एवं विधायक सुधाकर अडबाले की ओर से 2024 के पावसाल अधिवेशन में उठाए गए सवाल के बाद हुई है।
Whatsapp Channel |
विधायक अडबाले ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से मांग की थी कि श्रीमती चव्हाण को तत्काल निलंबित किया जाए और उनकी संपत्ति की विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जांच करवाई जाए। शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने विधान सभा में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि श्रीमती चव्हाण का स्पष्टीकरण प्राप्त होते ही उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।
श्रीमती चव्हाण पर शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के मामलों में लापरवाही और अनियमितता के आरोप लगे हैं। इस निलंबन से शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है, और यह संदेश गया है कि भविष्य में ऐसे किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा जो अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतेगा। विधायक अडबाले ने भी स्पष्ट किया कि अनियमितताओं को सहन नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।