चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील के तुकडोजी नगर में मंगलवार, 12 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जब 24 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव एक ढाबे के शेड में मिला। मृतक की पहचान विश्वास नरेंद्र मालेकर (निवासी: तुलशी, तहसील कोरपना) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम सुनील रमेश पवार बताया जा रहा है।
ढाबे पर जाने के बाद हुई गुमशुदगी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार 11 अगस्त की शाम 6 बजे विश्वास मालेकर ने अपनी मां से कहा कि वह “ढाबे पर जा रहा है” और घर से निकल गया। लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। अगले दिन तड़के, तुकडोजी नगर स्थित एक होटल के शेड में उसका शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला।
हत्या की पुष्टि, अवैध ढाबों पर शक
मौके पर पहुंची कोरपना पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पुष्टि की कि यह हत्या का मामला है। मृतक के परिजनों ने आशंका जताई कि यह घटना वणी रोड पर फैले अवैध ढाबों के कारण हुई।
परिसर में तनाव, ढाबा बंद की मांग
हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक वणी रोड का अवैध ढाबा बंद नहीं होगा, शव को उठाने नहीं दिया जाएगा। पुलिस निरीक्षक गाडे ने लिखित में आश्वासन दिया कि ढाबा तत्काल बंद किया जाएगा। इसके बाद ही पंचनामा कर शव को ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।
पुलिस की कार्रवाई, आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की शिकायत पर कोरपना पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने महज 2 घंटे में शेरज गांव से आरोपी सुनील रमेश पवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक गाडे के मार्गदर्शन में पीएसआई देवानंद केकण, प्रकाश राठोड़, प्रभाकर जाधव, हवलदार बळीराम पवार, पंढरी सिडाम, साईनाथ जायभाये और पुलिस सिपाही गुणाजी की टीम ने अंजाम दी।
स्थानीय नाराजगी: जनता का आक्रोश इस ओर इशारा करता है कि वणी रोड के ढाबे सिर्फ खानपान के लिए नहीं, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों के लिए कुख्यात हो चुके हैं।
#KorapnaMurder #CrimeNews #HotelShed #BreakingNews #MaharashtraCrime #LocalNews #JusticeForVictim #PoliceInvestigation #CrimeAlert #LatestNews
