विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए पुस्तकालय और अध्ययन केंद्रों (लायब्ररी व अध्ययन कक्ष) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। आज के दौर में निजी पुस्तकालयों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन सरकारी पुस्तकालय अपेक्षाकृत उपेक्षित हैं। ऐसे में दिवंगत संसद बाळुभाऊ धानोरकर अध्ययन केंद्र एक प्रेरणादायी उदाहरण बनकर उभरा है। यह विचार प्रा. राजेश पेचे ने व्यक्त किए।
Whatsapp Channel |
इस अध्ययन केंद्र ने अब तक कई विद्यार्थियों को सफलता की राह दिखाई है। इसका ताजा उदाहरण दो प्रतिभाशाली छात्राओं की उल्लेखनीय उपलब्धि है। कुमारी समीक्षा राजेंद्र आखरे का चयन महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड में सहायक अभियंता (Assistant Engineer) पद के लिए हुआ है। वहीं, कुमारी नेहा खुशाल आंबोरकर को भद्रावती तालुका स्वास्थ्य विभाग में एंटोमोलॉजिस्ट (Entomologist) के पद पर नियुक्ति मिली है।
इन दोनों मेधावी छात्राओं के सम्मान में रविवार, 9 मार्च 2025 को प्रातः 10:30 बजे साई मंदिर, दिवंगत संसद बाळुभाऊ धानोरकर अध्ययन केंद्र में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में स्थानीय नागरिकों, शिक्षाविदों व विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
विशिष्ट अतिथियों ने दी शुभकामनाएँ
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता नरेंद्र बुरांडे ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में प्रा. राजेश पेचे, गणपर्व चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कोटकर, कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता सोहेल रजा शेख, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुनंदा धोबे, गुरुदेव सेवा मंडल की महिला अध्यक्ष पुष्पा पायघन, पूर्व नगरसेवक गोपाल अमृतकर, राजेश आखरे, मंगला आखरे, नमस्ते चांदा फाउंडेशन के सचिव गोविल मेहरकरे व कोषाध्यक्ष सागर महाडोळे आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख अतिथियों में एडवोकेट गणेश अमृतकर, पांडूरंग आदे, संजू धोबे, दर्शन बुरडकर, योगेश देवतळे, सचिन किरणे, हर्षल विधाते और श्रेयस मैत्र शामिल थे। सभी ने विद्यार्थियों की सफलता की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
अध्ययन केंद्र बना सफलता की कुंजी
प्रा. राजेश पेचे ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए अध्ययन केंद्रों का महत्व बढ़ता जा रहा है। कई सरकारी पुस्तकालय उपेक्षित हो चुके हैं, लेकिन दिवंगत संसद बाळुभाऊ धानोरकर अध्ययन केंद्र अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है। यह स्थान विद्यार्थियों को अनुकूल अध्ययन माहौल उपलब्ध कराकर उनकी सफलता की राह आसान बना रहा है।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बना यह अध्ययन केंद्र
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह यह अध्ययन केंद्र उनकी पढ़ाई में सहायक साबित हुआ। यह स्थान उन युवाओं के लिए एक मिसाल बन रहा है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
इस समारोह का समापन सभी अतिथियों और विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक संवाद व आशीर्वचन के साथ हुआ। इस प्रेरणादायी आयोजन ने उपस्थित विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।