Chandrapur Assembly Election Campaign : Lok Sabha Heard of ‘Shilajit,’ Now ‘Cows Hot, Bulls Lazy’ in Assembly Nitin Gadkari’s Remark Sparks Controversy – What’s He Really Saying?
Whatsapp Channel |
लोकसभा चुनाव के प्रचार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक सभा महाराष्ट्र के राजुरा में हुई थी। इस सभा में गडकरी ने कहा, “मैं जो बोलता हूँ वो करके दिखाता हूँ। सुधीर मुनगंटीवार जैसे कर्तव्यनिष्ठ नेता को संसद में भेजिए। उनके पीछे मोदी जी की ताकत, मेरी ताकत और ट्रिपल इंजन होगा। ऐसा पावरफुल शिलाजीत देंगे कि विकास का काम एकदम जोरदार होगा।” इस बयान में “शिलाजीत” शब्द का प्रयोग करने पर काफी विवाद उठा था।
अब, विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान गडकरी ने “सांड ढीला” शब्द का प्रयोग किया, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का माहौल बन गया है। वे चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार किशोर जोरगेवार के प्रचार के लिए घुग्घुस में थे। इस दौरान गडकरी ने कांग्रेस की नीतियों पर तीखी आलोचना की।