Maharashtra Assembly Election में शुक्रवार को चंद्रपुर जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न पार्टियों के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। 70-राजुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुभाष रामचंद्र धोटे, 71-चंद्रपुर से पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के नभा संदीप वाघमारे, 72-बल्लारपुर से कांग्रेस के संतोषसिंह चंदनसिंह रावत, 73-ब्रम्हपुरी से स्वतंत्र उम्मीदवार सुधीर महादेव टोंगे, 75-वरोरा से स्वतंत्र उम्मीदवार विनोद कवडूजी खोब्रागडे ने अपने-अपने नामांकन पत्र भरे।
Whatsapp Channel |
वहीं, शुक्रवार तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 80 नामांकन पत्र जमा किए गए। राजुरा में 7, चंद्रपुर में 11, बल्लारपुर में 22, ब्रम्हपुरी में 23, चिमूर में 10 और वरोरा में 7 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार सातवीं बार जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के महायुती के अधिकृत उम्मीदवार और राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य, और मत्स्य विभाग मंत्री सुधीर मुनगंटीवार 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। मुनगंटीवार सुबह 11 बजे मूल के उपविभागीय कार्यालय में हजारों समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा ने महायुती घटक दलों के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।