नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह, 16 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत
महाराष्ट्र की बीजेपी महायुति सरकार का बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार 15 दिसंबर की शाम 4 बजे नागपुर में होने जा रहा है। यह शपथ ग्रहण समारोह शीतकालीन सत्र से ठीक पहले आयोजित होगा, जो 16 दिसंबर से शुरू होगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
Whatsapp Channel |
कैबिनेट विस्तार पर शिंदे-फड़णवीस बैठक में सहमति
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सागर बंगले पर हुई बैठक में विस्तार के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया। बीजेपी, शिंदे गुट और अजित पवार की एनसीपी के बीच मंत्री पदों का बंटवारा तय किया गया है।
मंत्री पदों का फॉर्मूला: बीजेपी को 21, शिंदे गुट को 13, एनसीपी को 9 मंत्री
महायुति सरकार में 43 मंत्री पदों को लेकर नया फॉर्मूला सामने आया है। बीजेपी को 21 मंत्री पद मिलने तय हैं, जबकि शिंदे गुट को 13 और अजित पवार की एनसीपी को 9 पद मिल सकते हैं। हालांकि गृह और वित्त जैसे प्रमुख विभाग बीजेपी के पास बने रहेंगे।
वरिष्ठ नेताओं को संगठन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, कुछ वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल की जगह पार्टी संगठन में जिम्मेदारी देने की योजना बनाई गई है। इनमें गिरीश महाजन, रवींद्र चव्हाण, संजय राठौड़, तानाजी सावंत, और दीपक केसरकर का नाम चर्चा में है।
संभावित नए मंत्रियों के नाम
कैबिनेट विस्तार में चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, मंगल प्रभात लोढ़ा, पंकजा मुंडे जैसे वरिष्ठ नेताओं के नामों के साथ-साथ जयकुमार रावल, नितेश राणे, संभाजी निलंगेकर जैसे युवा विधायकों को मंत्री पद मिलने की संभावना है।
शिंदे ने गृह मंत्रालय के लिए किया जोर, लेकिन बीजेपी के पास रह सकते हैं अहम विभाग
मुख्यमंत्री शिंदे ने गृह मंत्रालय पाने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल गृह और वित्त जैसे अहम विभाग बीजेपी के पास रहने की संभावना जताई जा रही है। नागपुर में आयोजित शपथ ग्रहण के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि कौन से नेता सरकार में जगह बनाएंगे और किसे संगठन में नई जिम्मेदारी दी जाएगी