महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों नए समीकरणों और संभावित फेरबदल को लेकर गरमाई हुई है। चर्चा है कि राज्य मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिनमें कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मौका देने की योजना पर मंथन चल रहा है। इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। माना जा रहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, और उनकी जगह चंद्रपुर के वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
मुनगंटीवार का बड़ा बयान – “ऐसे नहीं होता कैबिनेट फेरबदल”
हालांकि, सुधीर मुनगंटीवार ने इस पूरी अटकल पर विराम लगाते हुए कहा कि कैबिनेट फेरबदल का निर्णय इस तरह नहीं लिया जाता। उन्होंने साफ किया कि, “यह पूरी प्रक्रिया दिल्ली से तय होती है। राज्य में अभी स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में किसी को हटाने या बड़े बदलाव की संभावना नहीं दिखती।” उनके इस बयान को राजनीतिक हलकों में बड़ी प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।
किशोर जोरगेवार का संकेत – “चंद्रपुर को मिलना चाहिए प्रतिनिधित्व”
दूसरी ओर, भाजपा विधायक किशोर जोरगेवार ने भी चंद्रपुर में आयोजित पत्रकार परिषद में कहा कि मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर बदलाव की संभावना नहीं है। हां, एक-दो विवादित मंत्रियों को लेकर सीमित फेरबदल हो सकता है। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि, “चंद्रपुर जिले के किसी लोकप्रतिनिधि को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना चाहिए। यह हमारी पुरानी मांग रही है।”
जोरगेवार ने आगे खुलासा किया कि शरद पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। इन संभावित प्रवेशों को देखते हुए ही फेरबदल पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
स्थानीय निकाय चुनावों से पहले माहौल गरम
राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव सिर पर हैं और इसी वजह से भाजपा रणनीतिक फेरबदल करने से फिलहाल बच सकती है। लेकिन राहुल नार्वेकर को मंत्रिमंडल में शामिल करने और चंद्रपुर को प्रतिनिधित्व देने की मांग ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी धमाका देखने को मिल सकता है।
देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर 368 कार्यक्रम
इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित ‘देवाभाऊ जनकल्याण सेवा सप्ताह’ की भी चर्चा हुई। 20 से 29 जुलाई के बीच अब तक 368 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आने वाले दिनों में राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले, पालकमंत्री अशोक उईके, मंत्री संजय सावकारे समेत कई दिग्गज नेता चंद्रपुर में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस शिवलिंग पूजा के लिए चंद्रपुर आएंगी, जबकि केंद्रीय मंत्री मोहळ को साइकिल वितरण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
#MaharashtraPolitics #CabinetReshuffle #RahulNarwekar #SudhirMungantiwar #KishorJorgewar #Chandrapur #MinisterialPost #PoliticalBuzz #MaharashtraNews
