चंद्रपुर शहर के पास मोरवा क्षेत्र में एक खौफनाक अग्निकांड आज बुधवार रात करीबन 7 बजे सामने आया है। ईगल नामक ढाबे के पीछे स्थित अवैध डीजल-ऑयल के गोदाम में भीषण आग भड़क उठी, जिसने पास ही के कबाड़ गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
जैसे-जैसे आग की लपटें उठीं, इलाके में हड़कंप मच गया! प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह आग डीजल-ऑयल के अवैध भंडारण में लगी, जिससे पूरा क्षेत्र धुएं की चादर में लिपट गया।
दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन आग इतनी भयावह है कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। हाईवे किनारे स्थित इस अवैध गोदाम के मालिक को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है।
पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह अवैध गोदाम लंबे समय से संचालित किया जा रहा था, लेकिन अब जाकर इसका पर्दाफाश हुआ है।
आखिर यह अवैध डीजल-ऑयल किसका था? क्या यह किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है? प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करेगा? इन सभी सवालों के जवाब जल्द सामने आएंगे!