मुंबई में चल रहे बजट अधिवेशन के दौरान विधायक किशोर जोरगेवार ने परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक से इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की।
Whatsapp Channel |
आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर – विधायक जोरगेवार
विधायक जोरगेवार ने कहा कि आरटीओ विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। बिना किसी जांच-पड़ताल के बड़े ट्रांसपोर्ट वाहनों को परमिट जारी किए जा रहे हैं। ये वाहन न केवल पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन रहे हैं, बल्कि सड़क हादसों के लिए भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों से एक ही अधिकारी के पास उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जिससे विभाग में अनियमितताएं बढ़ी हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द नियमित अधिकारी की नियुक्ति कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
“आरटीओ विभाग में सक्रिय है पूरा रैकेट”
विधायक जोरगेवार ने आरटीओ विभाग में रैकेट सक्रिय होने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से बिना किसी जांच के ट्रांसपोर्ट वाहनों को परमिट जारी कर दिए जाते हैं। उन्होंने विशेष रूप से चंद्रपुर आरटीओ कार्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि वहां स्थायी अधिकारी न होने की वजह से भ्रष्टाचार बढ़ गया है।
उन्होंने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक से सीधा सवाल किया –
“क्या आप चंद्रपुर के प्रभारी आरटीओ को बदलने वाले हैं?”
इस पर मंत्री सरनाईक ने जवाब देते हुए कहा कि “जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।”
मृत व्यक्तियों के नाम पर जारी किए जा रहे लाइसेंस – गंभीर आरोप
विधायक जोरगेवार ने यह चौंकाने वाला खुलासा भी किया कि आरटीओ विभाग मृत व्यक्तियों के नाम पर भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों के बावजूद अधिकारियों का तबादला तक नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि –
“चंद्रपुर में जल्द से जल्द नियमित आरटीओ अधिकारी की नियुक्ति होनी चाहिए और इस पूरे भ्रष्ट तंत्र पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।”
राख परिवहन से बढ़ रहा प्रदूषण और सड़क हादसे
विधायक किशोर जोरगेवार ने चंद्रपुर जिले में राख परिवहन से बढ़ रहे प्रदूषण और सड़क हादसों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि –पावर प्लांट से बड़ी मात्रा में राख निकलती है, जिसका उपयोग सीमेंट उद्योग और सड़क निर्माण में होता है। लेकिन इस राख के परिवहन के लिए कोई ठोस नियम या नियंत्रण नहीं है।खुले ट्रकों में राख ढोने के कारण हवा में प्रदूषण फैल रहा है और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।
राख से भरे ट्रक ने मारी एसटी बस को टक्कर – चालक की मौत, यात्री घायल
विधायक जोरगेवार ने हाल ही में चंद्रपुर-नागपुर हाईवे पर हुए हादसे का जिक्र किया, जिसमें खुले ट्रक से राख उड़ने के कारण एसटी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने परिवहन मंत्री से मांग की कि –
राख परिवहन के लिए निश्चित समय सीमा तय की जाए। वाहनों की सुरक्षा जांच अनिवार्य की जाए। परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण होने वाले हादसों को रोका जाए।
मंत्री प्रताप सरनाईक का आश्वासन – जल्द होगी कार्रवाई
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने विधायक जोरगेवार की सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
अब देखना यह होगा कि क्या वास्तव में सरकार परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाएगी या यह मामला भी अन्य मुद्दों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।