विधायक किशोर जोरगेवार के सतत प्रयासों को सफलता मिली है, जिसके तहत चंद्रपुर जिले के प्रमुख औद्योगिक शहर घुग्घूस का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में शामिल कर लिया गया है। इस फैसले के चलते अब घुग्घूस नगर परिषद क्षेत्र के पात्र लाभार्थी योजना का लाभ उठाकर अपने पक्के घर का सपना साकार कर सकेंगे।
औद्योगिक शहर, लेकिन मकान की किल्लत:
घुग्घूस चंद्रपुर जिले का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है, जहां कोयला खदानें, लौह शुद्धीकरण परियोजनाएं और सीमेंट कारखाने जैसे बड़े उद्योग हैं। इन उद्योगों की वजह से बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोग यहां रहते हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश लोगों के पास पक्के मकान की सुविधा नहीं थी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरणों में घुग्घूस का नाम शामिल नहीं था। इससे पात्र नागरिकों को योजना के लाभ लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस चुनौती को देखते हुए विधायक किशोर जोरगेवार ने राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष लगातार इस मुद्दे को रखा।
सरकार तक पहुंची आवाज:
नए सरकार के गठन के बाद विधायक जोरगेवार ने फिर से यह मांग जोर-शोर से उठाई। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर से घुग्घूस को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में शामिल करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इस मांग को तात्कालिक स्वीकृति दे दी, जिसके बाद अब घुग्घूस का नाम योजना में आधिकारिक तौर पर जोड़ा गया है।
आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत:
इस ऐतिहासिक निर्णय के चलते घुग्घूस नगरपरिषद के तहत आने वाले पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान के लिए वित्तीय मदद का लाभ मिलेगा। विधायक किशोर जोरगेवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस फैसले से क्षेत्र के लोगों का पक्का घर का सपना साकार होगा।
आवेदन की अपील:
उन्होंने घुग्घूस के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत आवेदन करें और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।
