विधानसभा में सुधीर मुनगंटीवार की मांग पर सख्त एक्शन की गूंज, बावनकुले बोले – ‘अब धर्मांतरण की हिम्मत नहीं होगी’
महाराष्ट्र की विधानसभा में आज धर्मांतरण के मुद्दे पर एक बड़ा राजनीतिक भूचाल देखा गया। भाजपा के वरिष्ठ विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जबरन या प्रलोभन देकर किए जा रहे धर्मांतरण के मामलों को लेकर बेहद गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से तीन ठोस कदमों की मांग की – विदेशी फंडिंग की जांच, धर्मांतरण रोकने के लिए विशेष विंग की स्थापना, और एक सख्त कानून का निर्माण।
विधानसभा में मुनगंटीवार ने खुलासा किया कि पिछले साल राज्य की 1515 संस्थाओं को विदेश से फंड मिला। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह फंड धर्मांतरण जैसी गतिविधियों के लिए उपयोग हो रहा है? साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या अधिवेशन के अंत तक इस विदेशी निधि की जानकारी सदन के पटल पर रखी जाएगी?
उन्होंने कहा, “गृह विभाग पर पहले से ही अत्यधिक दबाव है। ऐसे में धर्मांतरण से जुड़े मामलों की जांच और कार्रवाई के लिए एक स्वतंत्र विशेष विंग का गठन होना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों ने पहले ही ऐसे मामलों पर सख्त कानून बनाए हैं, महाराष्ट्र को भी पीछे नहीं रहना चाहिए।
इस मुद्दे पर जवाब देते हुए राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुनगंटीवार की मांग को बेहद गंभीर बताते हुए स्पष्ट किया कि –
> “विदेशी फंडिंग के स्रोत और उसके उपयोग की जांच की जाएगी।
स्वतंत्र विंग बनाने पर विचार होगा।
और अन्य राज्यों के कानूनों का अध्ययन कर महाराष्ट्र में भी सख्त कानून लाया जाएगा।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट की बैठक में इन तीनों बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और ऐसा कानून बनाया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति महाराष्ट्र में धर्मांतरण करने की हिम्मत नहीं कर सकेगा।
यह मुद्दा ना केवल एक सामाजिक चिंता को उठाता है, बल्कि आने वाले चुनावों की रणनीतिक दिशा भी तय करता है। भाजपा ने एक बार फिर से धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग जैसे संवेदनशील मुद्दों को अपनी प्राथमिकता में लाकर हिंदुत्व एजेंडे को मजबूती देने का संकेत दिया है।
मुनगंटीवार की ओर से विधानसभा में उठाई गई यह मांग एक राजनीतिक सख्ती और प्रशासनिक तैयारी का स्पष्ट संकेत देती है, जिससे आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में धर्मांतरण पर कानूनी और वैचारिक लड़ाई तेज हो सकती है।
News Title : Mla Sudhir Mungantiwar Roars in Assembly: Curb Religious Conversions Fueled by Foreign Funding!
#SudhirMungantiwar #ReligiousConversion #ForeignFunding #IndianAssembly #AntiConversionLaw #BJPLeader #PoliticalNews #IndiaNews #AssemblySpeech
