चंद्रपुर और यवतमाल के नागरिकों को कोयला और स्टील संबंधी समस्याओं के समाधान की उम्मीद
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिभा धानोरकर को संसदीय कोयला, खनन और स्टील समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति विशेष रूप से चंद्रपुर जिले के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसे ‘ब्लैक गोल्ड सिटी’ के नाम से जाना जाता है। चंद्रपुर में कई कोयला खदानें और स्टील प्लांट भी हैं, जबकि यवतमाल जिले में भी कोयले की कई खदानें मौजूद हैं।
Whatsapp Channel |
इस नियुक्ति के साथ चंद्रपुर और यवतमाल जिलों में कोयला और स्टील से संबंधित समस्याओं के समाधान की उम्मीद बढ़ी है। चंद्रपुर के नागरिकों को विश्वास है कि सांसद प्रतिभा धानोरकर की इस नियुक्ति से इन समस्याओं का हल निकलेगा। विशेष बात यह है कि दिवंगत सांसद बाळूभाऊ धानोरकर भी इसी समिति के सदस्य थे, और अब उनकी जगह उनकी पत्नी प्रतिभा धानोरकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि चंद्रपुर जिले के सांसद को लगातार दूसरी बार संसदीय कोयला, खनन और स्टील समिति की सदस्यता प्राप्त हुई है।
सांसद प्रतिभा धानोरकर की इस नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। वहीं, प्रतिभा धानोरकर ने भी इस अवसर पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
MP Pratibha Dhanorkar Joins Parliamentary Committee on Coal, Mining, and Steel