संसदीय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी विभागों को जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने की हिदायत
सांसद प्रतिभा धानोरकर ने संसदीय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी संबंधित विभागों से अपनी जिम्मेदारियां सही ढंग से निभाने का आग्रह किया। बैठक 5 सितंबर को जिला नियोजन भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें धानोरकर अध्यक्षता कर रही थीं।
Whatsapp Channel |
बैठक में उन्होंने कहा कि कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढों का साम्राज्य फैला हुआ है, जिसे तुरंत ठीक करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने ‘ब्लैक स्पॉट’ की पहचान कर उन पर प्रभावी उपाय करने पर जोर दिया। सांसद धानोरकर ने यह भी कहा कि ओवरलोड वाहनों की समस्या गंभीर हो गई है और इस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी उपाय करने और इसे शून्य दुर्घटना वाला जिला बनाने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर विधायक सुभाष धोटे, विधायक सुधाकर अडबाले, जिलाधिकारी विनय गौड़ा, चंद्रपुर नगर निगम आयुक्त विपिन पालिवाल, मोटर परिवहन विभाग के श्री मेश्राम, अधीक्षण अभियंता गाडेगोणे, कार्यकारी अभियंता श्री कुंभे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।