चंद्रपुर : कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी महानंद कोल लिमिटेड (MCL) के नए सीएमडी (CMD) भारत कुकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के डीटी (DT) श्री.उदय कावळे (Uday Kaole) होंगे. लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 19 सितंबर को इंटरव्यू के बाद उनके नाम के अनुसार करती है. वे वर्तमान सीएमडी ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद पद संभालेंगे.
Whatsapp Channel |
सीएमडी के पद के लिए हुए इंटरव्यू में कोल इंडिया, उसकी सहायक कंपनी सहित अन्य प्रतिष्ठानों से 12 अफसर ने भाग लिया था. इसमें बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल का चयन किया गया.
इंटरव्यू में एमसीएल (MCL) के डीपी केशव राव, डब्ल्यूसीएल (WCL) के डीटी जयप्रकाश द्विवेदी, एमसीएल के डीएफ अजीत कुमार बेहरा, सीएमपीडीआई के निदेशक शंकर नागचारी, एनसीएल के डीपी मनीष कुमार, एनसीएल के डीएफ रजनीश नारायण, सेल के ईडी प्रसन्न कुमार रथ और डॉक्टर अशोक कुमार पांडा, एनटीपीसी के जीएम नीरज जलोटा, इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस के फाइनेंशियल एडवाइजर विजय कुमार मिश्रा और इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस के सीजीएम नवीन कुमार सिंह शामिल हुए थे.
नव चयनित सीएमडी बीसीसीएल में निदेशक तकनीक (संचालन) के पद पर कार्यरत है. उन्हें निदेशक तकनीक (योजना एवं परियोजना) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे.
आपको बता दें की, श्री. उदय कावळे चंद्रपुर के मूल निवासी हैं और वे तीन वर्ष WCL वणी क्षेत्र के AGM रहे और विगत वर्ष वह DT के प्रमोशन पर BCCL के झारखंड राज्य के धनबाद में पदभार संभालें, जब वह वणी क्षेत्र में थे COVID के दौरान घुग्घुस क्षेत्र के वेकोलि कर्मचारियों के साथ-साथ अनेक ग्रामीणों के ईलाज हेतु राजीव रतन अस्पताल में 50 बेड वाले Covid सेंटर शुरू की, साथही उसी दौरान पूरे वेकोलि में कोयला उत्पादन में वणी क्षेत्र अव्वल रहा और इसके अलावा अनेक सराहनीय कार्य उन्होंने अपने कार्यकाल में घुग्घुस क्षेत्र में कि थी…..