जिवती तहसील के नगराला गांव में शुक्रवार दोपहर को हुई घटना, आरोपी बेटा फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
चंद्रपुर जिले के जिवती नगराला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेटे ने पिता की हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब 43 वर्षीय रामप्रसाद शिवराम चिट्टेबोईनवाड ने अपने 65 वर्षीय पिता शिवराम नागोबा चिट्टेबोईनवाड के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी।
Whatsapp Channel |
मृतक और आरोपी के बीच लंबे समय से खेती की कमाई और वृद्धावस्था पेंशन के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता पर हमला कर दिया। इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी बेटा रामप्रसाद घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक के पोते महेश फुलवाड ने जब अपने दादा को खून से लथपथ देखा, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी बेटे की तलाश जारी है।