देश के संसदीय चुनाव हो या किसी भी राज्य के विधायीका के चुनाव हो। वर्तमान में राष्ट्रीय चुनावी सर्वे एजंसियों का रोल काफी बढ़ गया है। देश में अनेक जानेमाने एजेंसियों इस दिशा में राजनीतिक सर्वेक्षण का काम कर रही है। मतदाताओं के रूझान और वोटिंग पोल के आधार पर देश में राजनीतिक बिसात भी बिछाई जा रही है। ऐसे में देश में सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाली राष्ट्रीय चुनावी सर्वे एजेंसी ‘Chanakyya’ की टीम और उसके प्रमुख संचालकों ने ‘Chandrapur Tak’ से स्वयं संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘चंद्रपुर तक’ की हर राजनीतिक खबर को गंभीरता से पढ़ा जा रहा है। इन खबरों के आधार पर राजनीतिक सर्वे का आकलन हो रहा है। उन्होंने कॉल कर चंद्रपुर जिले के 6 विधानसभाओं के संदर्भ में जनता का रूझान भी ‘चंद्रपुर तक’ से जानने की कोशिश की और यहां के आंकड़े प्राप्त कर तथा जनता के मुड़ को समझ लिया।
Whatsapp Channel |
मतदान केन्द्र स्तर के विश्लेषण से विधायक एवं सांसद के लिए चुनाव रणनीति तैयार करना इस Chanakyya नामक राष्ट्रीय चुनावी सर्वे एजेंसी का मुख्य कार्य है। इस कार्य को देश स्तर पर भी काफी सराहा जाता है। ‘Chandrapur Tak’ के लिए यह गर्व की बात है कि एक राष्ट्रीय एजेंसी की ओर से स्थानीय स्तर के डिजिटल मीडिया की खबरों को वे गंभीरता से ले रहे हैं। न केवल इन खबरों को पढ़ा जा रहा है, बल्कि इन खबरों के आधार पर राष्ट्रीय सर्वे की दिशा और पोल भी तय किये जा रहे है। इस गौरवपूर्ण प्रयास को लेकर ‘चंद्रपुर तक’ ने चाणक्य नामक एजेंसी के प्रमुखों का आभार माना है। साथ ही ‘चंद्रपुर तक’ के नियमित पाठकों की ओर से मिल रहे भारी प्रतिसाद को लेकर ‘Chandrapur Tak’ उन सभी पाठकों को तहे दिल से आभार व्यक्त करता है।