PM Narendra Modi to Address Historic Rally in Maharashtra’s Chandrapur District Chimur for the First Time, Honoring Freedom Fighters’ Legacy”
Whatsapp Channel |
बीते लोकसभा चुनावों के दरमियान भाजपा उम्मीदवार रहे राज्य के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के चंद्रपुर स्थित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएं थे। इसी वर्ष 8 अप्रैल को 2024 को उन्होंने चंद्रपुर के पडोली परिसर के विशाल मंच से जिले की जनता को संबोधित किया था। अब एक बार फिर राज्य के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी चिमूर आ रहे है।
ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा चुनाव के दरमियान जब प्रधानमंत्री मोदी, मुनगंटीवार को जिताने के लिए जनता से गुहार लगाई थी, तब मंत्री मुनगंटीवार को कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धनोरकर से 2 लाख 60 हाजर मतों से करारी हार का सामना करना पड़ा। अब आज चिमूर आ रहे मोदी क्या कमाल दिखा पाएंगे, इस ओर जनता की नजरें टिकी है।
याद रहे कि वर्ष 2019 में चिमूर के वर्तमान विधायक बंटी भांगड़िया ने, कांग्रेस के सतीश वारजुकर से कम अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन अब वारजुकर की स्थिति काफी मजबूत है। इसलिए एक बार फिर भाजपा के उम्मीदवार को जिताने के लिए पीएम मोदी चिमूर आ रहे हैं।
चिमूर विधानसभा क्षेत्र में महायुति के आधिकारिक उम्मीदवार और वर्तमान विधायक बंटी भांगडिया के प्रचार के लिए इतिहास में पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। यह कार्यक्रम आज मंगलवार, 12 नवम्बर को चिमूर के क्रांती भूमि पर आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की यह जनसभा और इसके लिए पूरी तैयारी पूरी हो चुकी है। चंद्रपुर और गडचिरोली जिले के महायुति के सभी उम्मीदवार भी इस सभा में उपस्थित रहेंगे।
भांगडिया की जीत सुनिश्चित करने के लिए मोदी और अन्य स्टार प्रचारकों का चिमूर में आगमन हो रहा है, और इस प्रचार सभा की तैयारियाँ पिछले पंद्रह दिनों से चल रही थीं। यह सभा पिंपलनेरी मार्ग पर स्थित भांगडिया के नए वाडे के पास एक विशाल मैदान में आयोजित होगी।
1950 से अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने चिमूर के क्रांती भूमि पर चुनाव प्रचार के लिए कदम नहीं रखा है। लेकिन अब चिमूर विधानसभा क्षेत्र और चंद्रपुर-गडचिरोली जिलों के महायुति के आधिकारिक उम्मीदवारों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हो रहा है, जिससे महायुति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अत्यधिक उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात मार्गों में भी बदलाव किया गया है और सुरक्षा के लिए लगभग 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।