चंद्रपुर महाराष्ट्र का ऐतिहासिक, औद्योगिक और शैक्षणिक दृष्टि से अहम शहर, इन दिनों गड्ढों से भरी सड़कों और उखड़े डामर की वजह से सुर्खियों में है। महात्मा गांधी रोड, कस्तूरबा गांधी रोड, पठाणपुरा, इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र और जटपुरा गेट जैसे प्रमुख मार्गों की हालत इतनी खराब हो गई है कि वहां से गुजरना आम नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। धूल और कीचड़ के ढेर, उखड़ी सड़कें और गहरे गड्ढे न केवल ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं, बल्कि श्वसन संबंधी बीमारियों और सड़क हादसों का भी बड़ा कारण बन गए हैं।
‘इवेंट विधायक रोड’ का नामकरण कर जताया विरोध
इन खस्ताहाल सड़कों के विरोध में चंद्रपुर शहर कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष रितेश (रामू) तिवारी के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन छेड़ दिया। बागला चौक से कामगार चौक मार्ग पर स्थित गड्ढों को प्रतीकात्मक नाम देते हुए कांग्रेस ने इस मार्ग को व्यंग्यात्मक अंदाज में ‘इवेंट विधायक रोड’ करार दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की –
“मुक्त करो… मुक्त करो… चंद्रपुर को गड्ढों से मुक्त करो!”
“विधायक का इवेंट जोरों पर… मगर सड़क पर जनता की जान खतरे में!”
स्थानीय प्रतिनिधियों पर लापरवाही के आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उदासीनता के चलते पिछले कई वर्षों से शहर की सड़कें बदहाल पड़ी हैं। अमृत जलप्रकल्प और भूमिगत सीवर लाइन योजना के लिए सड़कों को खोदा गया, लेकिन अब तक मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है। परिणामस्वरूप शहरवासियों को रोजाना धूलभरी और गड्ढेदार सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है।
जनता का जीवन अस्त-व्यस्त, आंदोलन की चेतावनी
महापालिका के उपेक्षात्मक रवैये से नाराज कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- सभी गड्ढों को तुरंत भरकर सड़कें दुरुस्त की जाएं।
- अपूर्ण पड़े सीमेंट व डामरीकरण कार्य तुरंत पूर्ण किए जाएं।
- धूल कम करने के लिए नियमित रूप से सड़क झाड़ने और पानी का छिड़काव करने की व्यवस्था की जाए।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
सर्वधर्मीय नेताओं की मौजूदगी, बौद्ध भंते की प्रार्थना
आंदोलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सर्वधर्म के प्रमुख भी शामिल हुए। बौद्ध भंते ने आंदोलन स्थल पर चंद्रपुर के विकास के लिए विशेष प्रार्थना की। इस विरोध प्रदर्शन में चंद्रपुर शहर महिला जिलाध्यक्ष चंदाताई वैरागडे, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेश अडुर, वरिष्ठ नेता युसुफ भाई, किसान सेल, अल्पसंख्यक सेल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
#Chandrapur #Potholes #CongressProtest #EventMLAMarg #RoadCondition #MaharashtraPolitics #CivicIssues #MLATargeted #PoliticalSatire #InfrastructureCrisis
