Powerful Blasting in WCL Coal Mines Poses Threat to Rajura Taluka Rampur Village Cracks in Houses Crop Damage Reported: जिले के राजुरा तहसील केरामपुर – वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोली) के बल्लारपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सास्ती, गोवरी, पोवणी, गोवरी डीप और धोपटाला कोयला खदानों में किए जा रहे शक्तिशाली ब्लास्टिंग के कारण रामपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में भारी झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसके चलते गांव के मकानों में दरारें पड़ रही हैं और लोग भयभीत हैं। इसके अलावा, कोयले की धूल से नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।
Whatsapp Channel |
इस समस्या को लेकर भाजपा तालुका अध्यक्ष एवं पूर्व सभापति सुनील उरकुडे के नेतृत्व में रामपुर ग्राम पंचायत सदस्य और भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री गौरी सोनेकर तथा भाजपा शाखा रामपुर के पदाधिकारियों ने बल्लारपुर वेकोली क्षेत्रीय महाप्रबंधक इलियास हुसैन को एक ज्ञापन सौंपकर शक्तिशाली ब्लास्टिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों की बढ़ती समस्याएं: मकानों में दरारें और फसलों को नुकसान
रामपुर के अलावा वेकोली क्षेत्र से लगे गोवरी, पोवणी, सास्ती, धोपटाला, मानोली, बाबापूर, कोलगांव, साखरी, वरोडा, चिंचोली, अंतरगांव, गोयगांव, कढ़ोली और माथरा गांव के नागरिक भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। इन गांवों में कोयले की खदानों से उड़ने वाली धूल खेतों पर जम रही है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।
शक्तिशाली ब्लास्टिंग के कारण घरों में कंपन महसूस हो रहा है, जिससे कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं। यहां तक कि इन झटकों से कुछ इमारतों की नींव भी हिल गई है, जिससे बड़े आर्थिक नुकसान का खतरा बढ़ गया है।
विद्यालयों पर भी असर, बच्चों की शिक्षा प्रभावित
क्षेत्र में कई जिला परिषद स्कूलें भी स्थित हैं, जहां पढ़ने वाले छात्र भी इस समस्या से प्रभावित हो रहे हैं। ब्लास्टिंग के कारण स्कूल भवनों में झटके महसूस होते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और उनका मानसिक तनाव बढ़ रहा है।
वेकोली प्रशासन कर रहा अनदेखी, नहीं हो रही सुरक्षा मानकों का पालन
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वेकोली प्रशासन को इस बारे में कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सुरक्षा मानकों के तहत ब्लास्टिंग वाले क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।
इसके अलावा, ब्लास्टिंग के दौरान सड़क यातायात रोक दिया जाता है, जिससे नागरिकों को कई बार आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। खदानों के पास के रास्ते भी खराब हालत में हैं और उनके किनारों पर कोयले की धूल जमी हुई है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है।
विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
भाजपा ने स्पष्ट किया है कि यदि शक्तिशाली ब्लास्टिंग पर जल्द से जल्द रोक नहीं लगाई गई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर वेकोली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने के समय भाजपा तालुका अध्यक्ष सुनील उरकुडे, ग्राम पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री गौरी सोनेकर, श्रीकृष्ण गोरे, अविनाश सावनकर, रामचंद्र घटे, अमोल सोनेकर, रवी बत्तुला, राजेश कुमरे, प्रवीण रोगे, गितेश कौरासे, गजानन करडभुजे, अजय सकिनाला, मिलिंद कांबले, गणपत उरकुडे, आकाश अगळे, संतोष वाकडे, शुभम जीवतोडे, संदीप विरुटकर, सचिन मोहारे समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।