बल्लारपुर नगर परिषद के शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास महिला महाविकास आघाड़ी के तत्वावधान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और बलात्कार के विरोध में आंदोलन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का एक और मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ते नशीले पदार्थों के सेवन के कारण अपराधी प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिलने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की मांग करना था। Ballarpur Crime
Whatsapp Channel |
इस आंदोलन में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता घनश्याम मूलचंदनी, शहर अध्यक्ष करीम भाई, पापा आर्य, शिवसेना प्रमुख संदीप गिरे, सिक्की यादव, एडवोकेट मेघा भाले, अफसाना सैय्यद, एडवोकेट पवन मेश्राम, कासिम शेख इस्माइल ढाकवाला, अरविंद वर्मा, गोविंदा उपरे, बल्लारपुर शिवसेना (उबठा) और शिवसेना महिला आघाड़ी के कई सदस्य शामिल थे।
इनके साथ ही कल्पना गोरघाटे, मिनाक्षी गलगट, बॉबी केदासी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के बादल उराडे, मल्लेश्वरी महेशकर, भास्कर माकोडे, राजू बहुरिया, छायाताई मडावी, सतीश करमनकर, परिणीति गायगोले, प्रिया गेडाम, बबिता वाजपेयी, रेखा रामटेके, छाया शेंडे, वासुदेव येरगुडे, मेहमूद पठाण, सुरेश चौधरी, नरसिंह रेब्बावार, प्रानेश अमराज और अन्य कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
प्रदर्शन के बाद, सभी ने मिलकर तहसीलदार बल्लारपुर को ज्ञापन सौंपा।