लॉयड मेटल कंपनी के गेट के सामने धरना प्रदर्शन, स्मारक के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा
चंद्रपुर जिले की औद्योगिक नगरी घुग्घूस में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाने की मांग को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति के नेतृत्व में गुरुवार को लॉयड मेटल कंपनी के गेट के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिवप्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। आंदोलन को समर्थन देते हुए विधायक किशोर जोरगेवार ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि वे इस मांग को शासन स्तर पर उठाएंगे और स्मारक निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की निधि घोषित की।
Whatsapp Channel |
शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने की मांग को लेकर संघर्ष
घुग्घूस के नागरिक लंबे समय से छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए लॉयड मेटल कंपनी के गेट के सामने स्थित सार्वजनिक बांधकाम विभाग (PWD) की जमीन को प्रस्तावित किया गया है। हालांकि, लॉयड मेटल कंपनी प्रबंधन ने इस स्थान पर स्मारक निर्माण का विरोध किया है, जिसके कारण स्मारक समिति को लगातार आंदोलनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
विधायक किशोर जोरगेवार का आश्वासन – “यह हमारी अस्मिता और इतिहास की लड़ाई है”
धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक किशोर जोरगेवार ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक जमीन की मंजूरी की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह हमारी अस्मिता, गौरव और इतिहास की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “शिवाजी महाराज किसी एक कालखंड तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे सदैव प्रेरणादायी रहेंगे।